मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने पशुपालकों से कहा लम्पी वायरस की चुनौती से निपटने के लिये राज्य सरकार उनके साथ है

Spread the love

मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने पशुपालकों से कहा
है कि लम्पी वायरस की चुनौती से निपटने के लिये राज्य सरकार
आपके साथ है। आप बिल्कुल भी चिंता न करें। लगातार स्थिति पर
नजर बनाये हुए संक्रमण पर शीघ्र नियंत्रण के हर संभव उपाय
किये जा रहे हैं। संक्रमण से बचाव के लिये टीकों की पर्याप्त
व्यवस्था की गई है। राज्य शासन द्वारा प्रभावित जिलों में मुफ्त
टीकाकरण किया जा रहा है। पशु चिकित्सक पशुओं के उपचार
और रोग के संबंध में आवश्यक परामर्श के लिये उपलब्ध हैं। वे दिन
-रात कार्य कर रहे हैं। मुख्यमंत्री Shivraj Singh Chouhan ने पुन: कहा कि यह बीमारी
पशुओं से मनुष्यों में नहीं फैलती है, इसलिये घबराये नहीं।
मुख्यमंत्री चौहान ने विश्वास व्यक्त किया कि पशुपालकों के
सहयोग और सरकार के प्रयासों से जल्दी ही पशुधन को लम्पी
वायरस के प्रकोप से मुक्त कराने में सफल होंगे।

लंपी वायरस के लक्षण क्या हैं..

लंपी वायरस से संक्रमित होने के दो से तीन के भीतर हल्का बुखार आता है. इसके बाद पूरे शरीर पर दाने निकल आते हैं. कुछ दाने घाव में भी बदल जाते हैं. इसके अलावा संक्रमित जानवर की नाक बहती है, मुंह से लार आती है, दूध देना कम हो जाता है. अगर कोई गर्भवती गाय या भैंस संक्रमित हो गई है, तो उसे मिसकैरेज होने का खतरा बढ़ जाता है. आमतौर पर 2 से 3 हफ्ते में संक्रमण ठीक हो जाता है, लेकिन कुछ मामलों में इससे मौत भी हो सकती है. इस वायरस का मोर्टिलिटी रेट 1 से 5% है.

➡ अगर ये लक्षण नजर आएं तो तुरंत करें निकटतम
पशुऔषधालय या पशुचिकित्सक से संपर्क

𝐓𝐨𝐥𝐥 𝐟𝐫𝐞𝐞 𝐧𝐮𝐦𝐛𝐞𝐫 – 𝟏𝟗𝟔𝟐

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *