cm बघेल के अपने निवास कार्यालय में छत्तीसगढ़ राज्य वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों ने सौजन्य मुलाकात की
बोर्ड के नवनियुक्त अध्यक्ष जस्टिस श्री गुलाम मिनहाजुद्दीन ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को वक्फ बोर्ड के कार्याें की विस्तार से जानकारी देने के साथ ही भविष्य की कार्ययोजना के संबंध में चर्चा की। मुख्यमंत्री ने वक्फ बोर्ड के पदाधिकारियों को बोर्ड के उद्देश्यों की पूर्ति के लिए हरसंभव प्रयास करने की बात कही। इस अवसर पर श्री मोहम्मद असलम खान तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री साजिद मेमन उपस्थित थे।
cm बघेल ने अपने निवास कार्यालय में बैशाखी दी रात कार्यक्रम के आयोजक मण्डल ने सौजन्य मुलाकात की
उन्होंने मुख्यमंत्री को इस कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में जानकारी दी और मुख्यमंत्री को कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्यौता भी दिया। आयोजक मण्डल ने इस मौके पर मुख्यमंत्री को सुखमनी साहेब ग्रंथ की प्रति भेंट की। मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने इस अवसर पर आयोजक मण्डल द्वारा बैशाखी दी रात कार्यक्रम के लिए प्रकाशित पोस्टर का विमोचन किया और आयोजक मण्डल को बधाई व शुभकामनाएं दी। गौरतलब है कि बैशाखी दी रात कार्यक्रम का आयोजन 30 अप्रैल को रायपुर में एक निजी होटल में होगा। इस अवसर पर पार्षद श्री बंटी होरा, श्री हरविन्दर पाल राजू, श्री हरमिन्दर सलूजा, श्री विक्की हुंडल और श्री अनिल जोत सिंघानी उपस्थित थे।
cm बघेल के निवास कार्यालय में प्रदेश अध्यक्ष श्री छोटेलाल कश्यप के नेतृत्व में आए छत्तीसगढ़ कन्नौजिया कुर्मी समाज के प्रतिनिधि मंडल ने सौजन्य मुलाकात की। प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री को शिवरीनारायण में कन्नौजिया कुर्मी समाज द्वारा निर्मित नवीन धर्मशाला के उद्घाटन कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने का न्योता दिया। मुख्यमंत्री ने आमंत्रण हेतु छत्तीसगढ़ कनौजिया कुर्मी समाज के सदस्यों को धन्यवाद दिया। इस अवसर पर श्री गोविंद कश्यप, श्री चिंताराम कश्यप, श्री कुशल कश्यप, श्री गेंदराम वर्मा, श्री विष्णु कश्यप, श्री राम दुलार कश्यप, श्री भरतलाल कश्यप, श्री श्यामलाल कौशिक, श्री शेखर कश्यप, डॉक्टर रामनारायण वर्मा सहित छत्तीसगढ़ कन्नौजिया कुर्मी समाज के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
डॉ मीता मुखर्जी ने मुख्यमंत्री को बताया कि उन्होंने इस किताब के जरिए दिव्यांग बच्चों की देखभाल और शिक्षण प्रशिक्षण के अपने अनुभवों को साझा किया है। यह किताब दिव्यांग बच्चों के माता-पिता और इस क्षेत्र में कार्य कर रहे लोगों के लिए उपयोगी रहेगी। किताब में कुछ बच्चों के केस स्टडी को भी शामिल किया गया है, जिससे ऐसे माता-पिता एवं अविभावकों को बेहतर मार्गदर्शन मिल सकेगा। उन्होंने मुख्यमंत्री को बताया कि वे रायपुर में दिव्यांग बच्चों के शिक्षण और विकास से जुड़ी संस्था पीयाली फाउंडेशन का संचालन करती हैं। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने डॉ मीता मुखर्जी को इंटेलेक्चुअल डिसेबिलिटी किताब के प्रकाशन के लिए बधाई एवं शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर श्री राजकुमार चौधरी, सुश्री प्रोनती मुखर्जी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।