मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में जन सभा को संबोधित किया किया..

Spread the love

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में छत्तीसगढ़ शिक्षक संवर्ग एवं पंचायत सचिव संघ द्वारा आयोजित सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि जब मैंने घोषणा की ओल्ड पेंशन लागू होगी तो यह सोचा नहीं था कि इसका असर कितनी दूर तक होगा । एक फैसले से जीवन में कितना परिवर्तन होता है, इसका सजीव चित्र देखने मिला ,मुझे ख़ुशी है अधिकारियों, कर्मचारियों को अब नहीं रहेगी बुढ़ापे की चिंता, न ही उन्हें किसी पर निर्भर रहना होगा ।

भूपेश बघेल ने राजधानी रायपुर के इनडोर स्टेडियम में जन सभा को संबोधित किया

मप्र के बाद शिक्षक भर्ती सीधे हमारे कार्यकाल में हुआअब कोई शिक्षा कर्मी भर्ती नहीं होगी जो होगी शिक्षक भर्ती होगी कोरोना संकट काल में सब को विश्वास था कि एक बार छत्तीसगढ़ बॉर्डर में पहुंच जाएं तो सरकार हमें हमारे घर तक पहुंचा देगी कोरोना काल में सबसे पहले छत्तीसगढ़ सरकार ने 3 माह का राशन निःशुल्क किया, केंद्र सरकार से भी पहले

पुरानी पेंशन योजना लागु होने पर cm बघेल का सम्मान किया गया

लघु वनोपज खरीदी- पहले 7 प्रकार अब 65 प्रकार के वनोपज का संग्रहण किया जा रहा। अब तो कोदो कुटकी और रागी भी समर्थन मूल्य में खरीदा जा रहा है राज्य सरकार द्वारा 5 दिवसीय कार्यालय प्रणाली लागू की गई है। के कार्यालय की भी घोषणा की गई है। तीज त्योहार की भी छुट्टी दे रहे हैं दंतेवाड़ा की महिला समूह ने गोबर से गुलाल बनाकर गोबर से चन्दन बनाने की बात को चरितार्थ किया है हर व्यक्ति के लिए 55 लीटर पानी की आवश्यकता है, लेकिन पानी है कहाँ इसीलिए हमने नरवा कार्यक्रम लागू किया है

अभी रूस यूक्रेन युद्ध हो रहा है, रासायनिक उर्वरक का रॉ मटेरियल विदेशों से आता है, चीन का इस क्षेत्र में मोनोपोली है इसीलिए स्वावलंबी बने और वर्मीकम्पोस्ट और ऑर्गेनिक खाद का उपयोग करें बच्चे अगर कमजोर रहे तो मजबूत छत्तीसगढ़ की कल्पना कैसे की जा सकती है इसलिय सुपोषण अभियान चलाया जा रहा है हमारी कोशिश है कि गांवों के साथ शहरों में लोगों को जरूरी सुविधाएं उपलब्ध हो। स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने का कार्य कर रहे हैं, 4 नए मेडिकल कॉलेज स्थापित किए जा रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *