मानव अधिकार सप्ताह [Human Rights Day] आज से प्रांरभ पहले दिन विधि भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ

Spread the love

रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर (छ.ग.) एवं विधि अध्ययन शाला पण्डित रविशंकर शुक्त विश्व विद्यालय रायपुर (छ.ग.) के संयुक्त तत्वधान में आयोजित किया जाना है जिसमें यह कार्यक्रम 09 से 15 दिसम्बर तक ” मानव अधिकार सप्ताह” के रूप में आयोजित किया जा रहा है। छत्तीसगढ़ मानव अधिकार आयोग के कार्यवाहक अध्यक्ष, गिरिधारी नायक के निर्देश पर मानव अधिकार सप्ताह का आयोजन विधि संकाय, रविशंकर विश्विद्यालय में किया जा रहा है।

ज्ञात हो कि 10 दिसंबर का दिन पूरी दुनिया में “मानव अधिकार दिवस” के रूप में मनाया जाता है, यूएनजीए ने दिसंबर 1993 में इसे हर साल मनाए जाने की घोषणा की थी

आज 9 दिसम्बर को समय दोपहर 2 बजे विधि अध्ययन शाला में भाषण प्रतियोगिता का आयोजन आरंभ किया गया, जिसमें निर्णायकगण के रूप में मनीष मिश्रा संयुक्त संचालक, छ.ग. राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर एवं डॉ. डिश्वर नाथ खुटे, सहायक प्राध्यापक इतिहास विभाग पं. रविशंकर शुक्त विश्व विद्यालय उपस्थित थे।

साथ में शीरीन सिद्दीकी वरिष्ठ पत्रकार तथा विधि अध्ययन शाला से समस्त अतिथि शिक्षकगण संदीप गोखले, अभय तिवारी भावेश चरयाणी, स्वरानिका तिर्की तथा कल्याणी कौशिक उपस्थित हुए। विधि विभाग से सहायक प्राध्यापक डॉ आलेख साहू, डॉ वेणुधर रौतिया, डॉ प्रिया राव एवं विभागाध्यक्ष डॉ राजीव चौधरी उपस्थित रहे।

भारत में मानव अधिकार से सम्बंधित क़ानून 28 सितम्बर 1993 को अस्तित्व में आया असल मानवाधिकार किसी भी व्यक्ति का जीवन, आजादी, बराबरी और सम्मान का अधिकार ही मानव अधिकार कहलाता है

‘क्या है मानव के पास, जो है उसका अधिकार, खाना, छत और रोजगार या आजादी से जीना,
ये सब उसकी जरूरतें, अधिकार तो केवल एक है सम्मान से जीना,और लोगों को जीने देना

प्रतियोगिता के समस्त भाषण प्रतियोगी छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रस्तुती दी जिसमें क्रमश: बीएएलएलबी व एलएलएम के छात्राओं जिसमें क्रमश: मुकेश सेन, मोहन साहू, डिपलेश माण्डले, हर्षा मांझी, गुनगुन भाषवानी हर्षनेष पात्रे, मुस्कान साहू, डी. ज्ञानेश कुमार, अंश निर्मलकर व विभाग के समस्त छात्रगण उपस्थित रहे। अंतत: कार्यक्रम को सफलतापूर्वक संचालन का कार्य छात्रा कुमारी हनी वर्मा एवं प्रियांश शर्मा द्वारा सम्पन्न किया गया।

छत्तीसगढ़ में मानव अधिकार आयोग की स्थापना 16 अप्रेल 2001 में की गई थी .

छत्तीसगढ़ राज्य मानव अधिकार आयोग रायपुर (छ.ग.) एवं विधि अध्ययन शाला पण्डित रविशंकर शुक्त विश्व विद्यालय रायपुर (छ.ग.) के संयुक्त तत्वधान में 9 दिसंबर से 15 दिसम्बर तक आयोजित ” मानव अधिकार सप्ताह” के रूप में अलग अलग पारूप में कार्यक्रम किया जाएगा इस प्रतियोगी में बढ़-चढ़ छात्र-छात्राएं शामिल होंगे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *