सोचने से कहाँ मिलते हैं तमन्नओं के शहर
चलना भी ज़रूरी है मंजिल पाने के लिए….
रविवार 13 मार्च सुबह 6:00 बजे राजधानी रायपुर के तेलीबांधा तालाब से घड़ी चौक तक 3 किलोमीटर का सफ़र तय किया महिला पुलिस फोर्स, डाक्टर किरणमई नायक, विधायक कुलदीप जुनेजा, महापौर एजाज ढेबर, ई.जी.आनंद छाबड़ा, शहर एस.एस.पी प्रशांत अग्रवाल के साथ पुलिस अतिरिक्त बल के बड़े सभी अधिकारी व शहर के अन्य समाज सेविका,संस्थानों की महिलाओं बच्चों, डाक्टर्स, सोशल फेयर टीम ने इस दौड़ में बड़ी ही गर्म जोशी के साथ हिस्सा लिया। मैवरिक एक्टिवेशन प्रेजेंट्स, जिला पोलिस रायपुर,अभिव्यक्ति एप, छत्तीसगढ़ टूरिज्म के तत्वव्धान में, रायपुर शहर में पिछले तीन साल से जारी ‘वाक अ काज़’ ने एक बार फिर इतिहास रच दिया । आपके सहयोग और साथ ने हमेशा ही टीम का भरपूर हौसला बढाया है । कहते हैं इश्वर की सबसे खुबसूरत रचना है नारी, नारी के वजूद से ही संसार का सृजन मुमकिन है । महिला के बिना दुनिया की कल्पना करना भी संभव नही है।
मैवरिक एक्टिवेशन का संकल्प “जीरो टॉलरेंस अगेंट्स विमेंन क्राइम” किसी भी प्रकार की हिंसा से पीड़ित, महिलाओं को पारिवारिक, सामाजिक सहायता और सुरक्षा मिल सके ताकि वो कठिन से कठिन परिस्थितियों में खुद की आत्मरक्षा कर सके, इसका ख़ास ध्यान रखती है ‘मैवरिक एक्टिवेशन’ की टीम जिन्होंने महिला सशक्तिकरण के मददेनज़र हजारों महिलाओं को जोड़कर समाज में सकारात्मक सन्देश दिया है। रायपुर ही नही बल्कि देश के कई बड़े शहरों में ‘वाक अ काज़’ के माध्यम से भव्य सफल आयोजन करवाती आई है । इस कार्यकर्म में महिलाओं से बातचीत की गई ताकि वो अपनी समस्याएं हमें खुलकर बता सकें। साथ ही अधिक से अधिक महिलाओं को पुलिस के साथ जोड़ने [काउंसलिंग] का प्रयास भी किया गया ।
इतना ही नही महिलाओं के लिए रायपुर पुलिस द्वारा अभियक्ति एप की शुरुआत की गई। जिनका संकल्प “अब नहीं होंगे महिलाओं पर अत्याचार, महिला पुलिस है उनके साथ”अभियक्ति एप के ज़रिये तत्काल प्रभाव से उनकी समस्या का निराकरण कर उन्हें प्रोटेक्शन दिया जाएगा।
रायपुर पुलिस और मैवरिक एक्टिवेशन के द्वारा आयोजित कार्यक्रम WALK FOR CAUSE के आयोजन का मुख्य उद्देश्य महिलाओं के प्रति सम्मान,और सुरक्षा को यह देश हमेशा याद रखे ताकि महिलाएं सशक्तिकरण के क्षेत्र में निरंतर आगे बढ़े।
हो के मायूस न यूं शाम-से ढलते रहिये
ज़िन्दगी भोर है सूरज-से निकलते रहिये
एक ही ठांव पे ठहरेंगे तो थक जायेंगे
धीरे-धीरे ही सही राह पे चलते रहिये
♡Special thanks for♡
♥️Powered by-ramkrishna
Sarvottam,sofy
♥️Co Sponsored by-indian oil,chattisgarh herbal cg tourism cg state aids control board
♥️Education partner-venkatesh signature school
♥️Multiplex partner-miraj cinema
♥️Outdoor prtnr-graceful
♥️Event partner-voice media
Event managed by national institute of event management
Event captured by-story in