महिलााए अपनी हिफाजत का जिम्मा खुद उठाये…

Spread the love

हर महिला को आत्म-रक्षा करने की तकनीक सिखानी होगी तथा उनके मनोबल को भी ऊँचा करने की जरुरत है। इससे महिलाओं को विपरीत परिस्थितियों का सामना करने में किसी तरह की परेशानी ज़रूर महसूस नही होगी लेकी अपनी हिफाज़त के लिए self difence ज़रूरी है

इसी बात का ख्याल रखते हुए डिफोडिल्स स्कूल कोटा के 8वी से 12वी में पढ़ने वाली 253 छात्राओं को राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित सेल्फ डिफेंस ट्रेनर हर्षा साहू ने प्रशिक्षण दिया एक दिवस सेल्फ डिफेंस कार्यक्रम में वार्ड के पार्षद प्रकाश जगत जी ने बताया के हमारे विधायक विकास उपाध्याय जी बेटियो की सुरक्षा विषय को लेकर बहुत सजग है इसलिए तो उन्होंने हमारे विधानसभा के सभी सरकारी एवम गैर सरकारी स्कूल में हर्षा साहू के माध्यम से निशुल्क प्रशिक्षण देने को कहा स्कूल की प्रिंसिपल आशा विग ने इस प्रशिक्षण की तारीफ करते हुए कहा कि यह हमारी छात्राओं के लिए ये प्रशिक्षण बेहद फायदेमंद रहा समय समय पर ऐसी जागरूकता अभियान चला कर लड़कियों को सजग करते रहना चाहिए

महिलाएं किसी भी गंभीर स्थिति को भांप ले तो इन बात का खास ख्याल रखें।

हमेशा विश्वास से भरपूर दिखें

‘सेफ्टी बडी’ का साथ शालीन हो पहनावा हो
ऑटो/कैब स्टैंड या प्री-पेड बूथ से लें कैब
रास्ते हों या भीड़ भरे,माहौल खुद की सुरक्षा आप करें
शॉपिंग मॉल या बीच पर हमले की सूरत में पैनिक न हों

आमतौर पर हम मानते हैं कि हमारे साथ ऐसा हादसा नहीं होगा, जबकि हर किसी को किसी भी स्थिति के लिए पूरी तरह तैयार रहना चाहिए। अगर हर स्थिति के बारे में पहले से सोचकर रखा होगा तो हालात से निबटना आसान होगा। किसी भी हमले की सूरत में दिमाग काम करता रहे। सबसे जरूरी है कि हालात के मुताबिक तुरंत कदम उठाएं। हर स्थिति और जगह के मुताबिक ऐक्शन भी अलग हो सकता है ध्यान रखें कि आपका मकसद अपराधी से मुकाबला करना या बहादुरी दिखाना नहीं, अपनी हिफाजत करना और कोई मदद मिलने तक हमलावर को रोके रखना है। पुलिस का नंबर मोबाइल में स्पीड डायल पर रखें। किसी भी तरह की गड़बड़ी का शक होने पर फौरन डायल करें। अगर बोलने का मौका न मिले तो भी फोन ऑन रखें। अगर किसी ने आपकी कार रोक ली और आसपास कोई नहीं दिख रहा तो कार से उतरकर भागें नहीं। गाड़ी के दरवाजे और खिड़कियां लॉक कर लें और अंदर ही बैठी रहें। फौरन 100 नंबर पर डायल करें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *