नभम स्पर्श दीप्तम यानी आकाश को महिमा के साथ छुओ ये सूत्र वाक्य है भारतीय वायु सेना का जिसकी स्थापना की गयी थी 8 अक्टूबर 1932 की .आज वायुसेना दिवस है .
भारतीय वायुसेना हमारे विस्तृत आकाश और देश की सीमाओं की प्रहरी है .आजादी से पहले इसका नाम था रॉयल इंडियन एयर फ़ोर्स ,आज़ादी के बाद इसमें से रॉयल शब्द हटाकर इसे नाम दिया गया इंडियन एयर फ़ोर्स .
आज़ादी के बाद से ही भारतीय वायुसेना ने अपने पडोसी मुल्कों से हुए युद्धों में अत्यंत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाई .
अब तक हमारी वायु सेना अनेक महत्वपूर्ण अभियानों को अंजाम दे चुकी है जिनमें गोआ के मुक्ति संग्राम से लेकर 62 , 65 , 71 की जंग के अलावा 1999 का कारगिल युद्ध शामिल है.
भारतीय वायुसेना ने संयुक्त राष्ट्र के शांति मिशन में भी सक्रिय भूमिका निभाई है . एयर चीफ मार्शल वायुसेना के प्रमुख होते हैं भारतीय वायु सेना का मुख्यालय राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में स्थित है .
भारतीय वायु सेना को दुनिया की चौथी सबसे बडी वायुसेना होने का दर्जा हासिल है .
राष्ट्रीय रक्षा अकादमी (NDA), संयुक्त रक्षा सेवा परीक्षा (CDSE), एनसीसी प्रवेश और शॉर्ट सर्विस कमीशन एंट्री (SSC) ऐसे पाठ्यक्रम हैं जो फ्लाइंग ऑफिसर के रूप में आईएएफ में जाने का एकमात्र रास्ता हैं. उम्मीदवार 12वीं कक्षा पूरी करने के बाद एनडीए में शामिल हो सकते हैं
जबकि वायुसेना के अन्य पाठ्यक्रमों का हिस्सा बन्ने के लिए उमीदवार का स्नातक होना आवश्यक है . जो युवा भारतीय वायुसेना की फ्लाइंग ब्रांच में जाना चाहते हैं उनके लिए इस ब्रांच में जाने का रास्ता है नेशनल डिफेन्स एकेडमी यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी .
परीक्षा में बैठन के लिए उनका भौतिकी और गणित के साथ 12 वीं की परीक्षा उतीर्ण होना आवश्यक है . नेशनल डिफेन्स एकेडमी के लिए योग्य उमीदवारों के चयन हेतु संघ लोक सेवा आयोग द्वारा परीक्षा आयोजित की जाती है .
परीक्षा में उतीर्ण होने वाले उमीदवारों को 3 साल तक नेशनल डिफेन्स एकेडमी यानी राष्ट्रीय रक्षा अकादमी में प्रशिक्षण लेने के बाद देश में स्थित वायुसेना प्रतिष्ठानों में उड़ान का प्रशिक्षण दिया जाता है और उसके बाद वायुसैनिक अधिकारी के रूप में उन्हें अलग अलग जगहों पर नियुक्त किया जाता है . परीक्षा में बैठने की आयु सीमा 17 से 19 वर्ष और 20 से 24 वर्ष है . NCC एयर विंग के सी-सर्टिफिकेट धारी युवाओं को इस क्षेत्र में जाने का विशेष लाभ मिलता है . और अधिक जानकारी वायु सेना की इस हेतु अधिकृत वेब साईट से प्राप्त की जा सकती है .
वायु सेना में वेतनमान और अन्य सुविधाएँ बहुत आकर्षक हैं , जिन युवाओं में देश सेवा का जज़्बा और वो अन्य लोगों की तुलना में जीवन में कुछ हटकर करना चाहते हैं और भीड़ में एक रोशन चेहरे की तरह नज़र आना चाहते हैं उनके लिए वायुसेना में अवसरों और चुनौतियों की कमी नहीं है .
आपका व्यक्तित्व वहां बहुत निखर जाएगा . सोच लिया तो आपके लिए आसमान भी छोटा पड़ जाएगा . हौसलों को पंख लगाईये और छू लीजिये आसमान की बुलंदियां .