रामटेक महराष्ट् 21 जनवरी 2023
विधान परिषद पूर्व सदस्य नागो गाणार ने पिछले १२ साल के पिरिएड में विधान परिषद में सिर्फ शिक्षा और शिक्षक प्रश्न ही सभागृह में रखकर उनकी माँगे ज्यादातर छुडवाई। बाकी विषयपर कभी बोले नहीं। उनका नागपुर कार्यालय हमेशा शिक्षा और शिक्षक विषय में काम करता रहा है। ऐसे अनुभवी पक्ष और विरोधक सरकार में बड़े जमखम से शिक्षको की समस्या का हुए करने वाले नागो गाणार उमीदवार को बहु मतों से चूनकर लाने के लिए कायकताओ ने शिक्षक लोगों से प्रत्यक्ष मिलकर प्रचार करे ऐसी अभिलाषा प्रचार सभा को मंथन सभाके अध्यक्ष पूर्व विधायक ने की
बैठक मे पंचायत समिती, रामटेक के उपसभापती तथा भाजपा रामटेक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र बंधाटे, पूर्व नगरसेवक विवेक तोतडे,पूर्व कृषी उत्पन बाजार समिती, सभापती अनिल कोलहे,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष, दिलीप देशमुख, उपाध्यक्ष आलोक मानकर, महामंत्री नंदकिशोर कोहळे ,पूर्व नगर सेवक संजय बिसमोगरे, पूर्व उपाध्यक्ष प्रभाकर खेडकर, नागपूर जिल्हा भाजपा उपाध्यक्ष संजय मूलमूले, शिक्षक परिषद, जिल्हा संयोजक सदिपकुमार, तालूका शिक्षक आघाड़ीचे संयोजक भारत कुभलकर ,जिला सह संयोजक बावणकूळे, शिक्षक परिषदेचे जिला कार्यवाह अशोक हजारे, गोपी कोल्हेपुरा, मुख्याध्यापक युवराज शंकर पूरे आदी भाजपा के पदाधिकारी और शिक्षक वहां उपस्थित थे।
ऐसे अनुभवी पक्ष और विरोधक सरकार में बड़े जमखम से शिक्षको की समस्या का हुए करनेवाले नागो गाणार उमीदवार को बहु मतों से चूनकर लाने के लिए कायकताओनै शिक्षक लोगोंसेप् प्रत्यक्ष मिलकर प्रचार करे ऐसी अभिलाषा प्रचार सभा को मंथन सभा के अध्यक्ष पूर्व विधायक ने की
बैठक मे पंचायत समिती, रामटेक के उपसभापती तथा भाजपा रामटेक मंडल के अध्यक्ष नरेंद्र बंधाटे, पूर्व नगरसेवकविवेक तोतडे,पूर्व कृषी उत्पन बाजार समिती सभापती अनिल कोलहे,पूर्व नगर परिषद अध्यक्ष दिलीप देशमुख, उपाध्यक्ष आलोक मानकर, महामंत्री नंदकिशोर कोहळे, पूर्व नगर सेवक संजय बिसमोगरे, पूर्व उपाध्यक्ष प्रभाकर खेडकर, नागपूर जिल्हा भाजप उपाध्यक्ष संजय मूलमूले, शिक्षक परिषद, जिल्हा संयोजक सदिप कुमार, तालूका शिक्षक आघाड़ीचे संयोजक भारत कुभलकर ,जिला सह संयोजक बावणकूळे, शिक्षक परिषदेचे जिला कार्यवाह अशोक हजारे, गोपी कोल्हे परा, मुख्याध्यापक युवराज शंकर पूरे आदी भाजपा के पदाधिकारी और शिक्षक उपस्थित थे।