यूपी के मुजफ्फरनगर जिले (Muzaffarnagar District) में सोमवार देर रात जिला अस्पताल में भाकियू कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया गया है। इसके विरोध में किसान नेता चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) नगर कोतवाली (Nagar Kotwali) में धरने पर बैठ गए हैं। टिकैत ने कहा कि पुलिस ने गलत तरीके से कार्रवाई की है। आपको पूरा मामला बताते है
शहर के एक होटल पर तितावी के दो ग्रामीणों और होटल मालिक के बेटों के बीच मारपीट हो गई थी। पुलिस दोनों पक्षों को जिला अस्पताल लेकर पहुंची। ग्रामीणों ने भाकियू कार्यकर्ताओं को कॉल कर मौके पर बुला लिया।
बता दें कि दोनों पक्षों के बीच जिला अस्पताल में भी मारपीट हो गई थी। भाकियू कार्यकर्ता तितावी के दोनों ग्रामीणों को अपने साथ ले गए थे। इस प्रकरण में पुलिस ने 11 ग्रामीणों को हिरासत में लिया है। भाकियू प्रवक्ता (BKU Spokesperson)चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) मंगलवार सुबह नगर कोतवाली पहुंचे, उन्होंने ग्रामीणों के खिलाफ गलत कार्रवाई का आरोप लगाया। हालांकि मामला बढ़ता देख पुलिस ने जांच करने की बात कही है। इसी प्रकरण में चौधरी राकेश टिकैत (Rakesh Tikait) कोतवाली में समर्थकों के साथ धरने पर बैठ गए हैं।