28 जुलाई 2023- बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ (ओएमजी 2) अपने टीचर वीडियो की वजह से काफी चर्चा में है। इस फिल्म के टीजर के बाद अक्षय कुमार की खूब तारीफ हो रही है.
टीजर के बाद अब अक्षय कुमार की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का नया गाना रिलीज हो गया है। ‘ओएमजी 2’ का नया गाना ‘हर हर महादेव’ सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इस गाने में अक्षय कुमार का लुक काफी अलग है. जिसे उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं, साथ ही ट्विटर पर इसे लेकर प्रतिक्रियाएं भी दे रहे हैं.
लोगों को पसंद आया ‘ओएमजी 2’ का नया गाना
अक्षय कुमार और पंकज त्रिपाठी की फिल्म ‘ओएमजी 2’ का नया गाना ‘हर हर महादेव’ सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। अक्षय कुमार के इस गाने को देखने के बाद लोग उत्साहित हो गए और ट्विटर पर गाने की तारीफ की. जानकारी के लिए बता दें कि फिल्म के इस गाने में अक्षय कुमार माथे पर भस्म लगाए तांडव करते नजर आ रहे हैं. अक्षय कुमार का ये विकराल अवतार देखने के बाद ट्विटर पर इसकी खूब चर्चा हो रही है ।
कब रिलीज होगी फिल्म?
अक्षय कुमार स्टारर ‘ओएमजी 2’ अगले महीने यानी 11 अगस्त को रिलीज होने जा रही है। अक्षय कुमार की यह फिल्म सनी देओल और अमीषा पटेल की गदर 2 से टकराएगी। अक्षय कुमार की फिल्म के इस गाने के बारे में आपकी क्या राय है हमें कमेंट करके जरूर बताएं।