- हार्ट अटैक से कोलकाता में निधन
- 1994 में यूटीवी के एक विज्ञापन से ब्रेक मिला
- 1994 में किया मायानगरी का रख
- खामोश हो गई संगीत प्रेमियों के दिलों पर राज करने वाली आवाज..
मशहूर गायक कृष्णकुमार कुन्नथ की दुखद मौत से खेल जगत में भी शोक की लहर है। केके नाम से मशहूर इस गायक ने अपने गानों से दुनियाभर में पहचान बनाई थी। उन्होंने साल 1999 विश्व कप में टीम इंडिया का जोश बढ़ाने के लिए जोश ऑफ इंडिया गाने को हिंदी में गाया था। जो बेहद मक़बूल हुई गाना मूल रूप से एलबम क्रिकेट मेरी जान का था, जिसमें जोश ऑफ इंडिया गाने को तमिल में एसपी बालाशुब्रमणयम ने गाया था, जबकि हिंदी में इस गाने को केके ने अपनी आवाज दी थी। उनके निधन पर अनिल कुंबले, वीरेंद्र सहवाग, युवराज सिंह, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील जोशी जैसे दिग्गजों ने दुख जाहिर किया है।
एक कंसर्ट में करीब एक घंटे तक गाने के बाद जब केके वापस अपने होटल पहुंचे तो उन्होंने स्वास्थ्य खराब होने की शिकायत की मंगलवार की रात 53 साल की उम्र में केके का निधन हो गया। वो कोलकाता लाइव परफॉर्मेंश के दौरान गिर गए थे। इसके बाद उन्हें अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। हालांकि, अब तक उनकी मौत की वजह का खुलासा नहीं हुआ है।
दिग्गज क्रिकेटरों ने जताया दुख ‘पूर्व भारतीय कप्तान और कोच अनिल कुंबले ने ट्विटर पर लिखा “केके की मौत से बहुत दुखी हूं। उनके परिवार और दोस्तों के साथ संवेदनाएं।” 23 अगस्त 1968 को राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में जन्में केके का मंगलवार को पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में निधन हो गया.केके का पूरा नाम कृष्णकुमार कुन्नथ था. केके ने हिंदी के साथ ही कई अन्य भाषाओं में भी गीत गाए थे. केके ने तमिल, तेलुगु, कन्नड़, मलयालम, मराठी, बांग्ला, असमी और गुजराती भाषा की फिल्मों के गीतों को भी अपने स्वर से सजाया था. दिल्ली में जन्में केके की कर्मभूमि मुंबई रही.