बलौदाबाजार: छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले से एक दर्दनाक हादसा की खबर आ रही है

Spread the love

दुर्घटना में 3 व्यक्तियों की मौत हुई है, जबकि 3 लोग गंभीर तौर पर घायल हुए हैं। चोटिल व्यक्तियों को पलारी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है, जहां उनकी हालत गंभीर बताई जा रही है। मामला रायपुर-बलौदाबाजार नेशनल हाईवे के पलारी थाना इलाके का है। ट्रक रायपुर से बलौदाबाजार जा रही थी। पुलिस मामले की थककर कर रही है।पुलिस से प्राप्त हुई खबर के अनुसार, कोदवा गांव के बस स्टैंड के पास यह घटना हुई है। तेज गति ट्रक यात्री बस को ठोकर मारते हुए सड़क किनारे खड़े मोटरसाइकिल सवारों को रौंदते हुए आगे बढ़ गई तथा एक वृक्ष से टकरा गई। दुर्घटना में 2 व्यक्तियों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक गंभीर को प्राथमिक उपचार के पश्चात् रायपुर रेफर किया गया था, जिसकी रास्ते में मौत हो गई। घायल 3 व्यक्तियों को पलारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है।वही खबर मिलने पर पलारी पुलिस थाने की टीम मौके पर पहुंची। दुर्घटना के पश्चात् अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस ने चोटिल व्यक्तियों को एम्बुलेंस से चिकित्सालय भिजवाया। हादसे में डोमेश धीवर (22 वर्ष) निवासी ससहा, पुणेंद्र धीवर (16 वर्ष) निवासी ससहा, अरविंद्र उर्फ राजा चतुर्वेदी (20 वर्ष) निवासी सुंदरी की मौत हुई है। वहीं टेमन कोसले (25 वर्ष) सिसारी लवन, अतिश केरकेटा (26 वर्ष) निवासी कंदई (जशपुर), भावसिंग यादव निवासी अमलीडीह (पलारी) चोटिल हुए हैं। दुर्घटना में कार और बाइकें क्षतिग्रस्त हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *