

सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सली प्रभावित सुकमा से नक्सलियों का आतंक जारी है। अब नक्सली आम लोगों को भी मौत के घाट उतारने लगे है ताजा मामला। सुकमा जिले के कोलाइगुड़ा इलाक़े में नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी। नक्सलियों ने देर रात वारदात को अंजाम दिया है।

बताया जा रहा है कि मृतक कई वर्षों से तेलंगाना में रह रहा था और रिश्तेदारों के यहां घुमने आया था। मृतक का नाम दुधी गंगा है। एसपी सुनील शर्मा ने इस घटना की पुष्टी की है