इसी उददेश को पूरा करते हुए बड़े ही उत्साह के साथ प्राथमिक शाला मुनगेसर छत्तीसगढ में मनाया गया ग्रीन डे इस अवसर पर बच्चे एवं माताओं ने हरे रंग की साड़ी पहनकर बच्चों के बीच उपस्थित रहकर कुछ घंटे बिताये जिससे बच्चा व पालक को एक दुसरे से समझने का अवसर मिला
उपस्थित माताओं ने यह अनुभव किया कि आज हम लोगो को अपनी बचपन की याद आने लगी यह अनुभव किये साथ उपस्थित सभी पालकों .ने अपनी अपनी राय प्रस्तुत किये इस प्रकार का आयोजन होते रहने का विचार आया