प्रधानमंत्री आवास योजना-मध्यप्रदेश के 5.21 लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री @narendramodi वर्चुअल गृह प्रवेश करायेंगे…

Spread the love
पांच लाख परिवारों के लिए खुशियां दी मोदी ने

Pradhan Mantri Awas Yojana मध्य प्रदेश में आज का दिन पांच लाख परिवारों के लिए खुशियां लेकर आया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 5 लाख 21 हजार लोगों को ‘गृह प्रवेशम’ कराएंगे. पीएम मोदी आवास योजना ग्रामीण के तहत बनाए गए घरों को वर्चुअल कार्यक्रम के जरिए लाभार्थियों को देंगे. इस मौके पर प्रधानमंत्री लोगों को संबोधित भी करेंगे. मोदी सरकार देश के हर जरूरतमंद परिवार को सभी मूलभूत सुविधाओं के साथ एक पक्का घर उपलब्ध कराने के लिए प्रधानमंत्री का निरंतर प्रयास रहा है. यह इस दिशा में एक और कदम है. इस कार्यक्रम में पूरे मध्य प्रदेश में नए घरों में शंख, दीप, फूल और रंगोली सहित पारंपरिक उत्सव भी आयोजित किया जाएगा.

खुशहाली का नया दरवाज़ा


महिलाओं को सशक्त बनाने पर भी सरकार का ध्यान मध्य प्रदेश में प्रधानमंत्री आवास योजना- ग्रामीण (पीएमएवाई-जी) के कार्यान्वयन में कई अनूठे और अभिनव कदम देखे जा रहे हैं, जैसे महिला राजमिस्त्री सहित हजारों राजमिस्त्रियों को प्रशिक्षण देना, फ्लाई ऐश ईंटों का उपयोग करना, महिला स्वयं सहायता समूहों (एसएचजी) को सेंटरिंग सामग्री के लिए ऋण प्रदान करने और परियोजनाओं के बेहतर निष्पादन और निगरानी के लिए प्रौद्योगिकी का उपयोग करके उन्हें सशक्त बनाना.

प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत खुशियों की शौगात दी

प्रधानमंत्री आवास योजना क्या है?
एक अप्रैल, 2016 में प्रधानमंत्री आवास योजना की शुरुआत हुई थी. मध्य प्रदेश में अभी तक इस योजना में 24 लाख 10 हजार से अधिक आवास बनाये जा चुके हैं. इस योजना का लक्ष्य 2024 तक सभी पात्र बेघर परिवारों एवं कच्चे और टूटे मकानों में रह रहे परिवारों के लिए पक्के घर बनवाना है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *