हरदा/सिराली: कल महाशिवरात्रि के पावन पर्व पर सिराली चारवा मार्ग पर ग्राम सारसूद के पास मूदी की रहने वाली महिला अपने परिवार के साथ मूदी की ओर जा रही थी, उसी वक्त एक अज्ञात वाहन ने इनकी मोटरसाइकिल को टक्कर मारते हुए एक्सीडेंट कर दिया और वहां से अज्ञात वाहन को ड्राइवर लेकर भाग गया, उसी समय पूर्व विधायक डॉक्टर रामकिशोर दोगने वहां से गुर्जर रहे थे उन्होंने अपने वाहन को रोका और घटना के बारे में तुरंत जानकारी 108 नंबर पर फोन कर एंबुलेंस मंगवाया एवं महिला को अस्पताल पहुंचाने में मदद की इलाज के लिए डॉक्टर को भी फोन किया एवं परिवार को हर संभव इलाज का भरोसा दिलाया,
उनके साथ में मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के जिलाध्यक्ष श्री ओम पटेल ,एडवोकेट हरीमोहन शर्मा, शिक्षा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष श्री राघवेंद्र पारे ने भी घटना की जानकारी ली । इस घटना की जानकारी पूर्व विधायक डॉ आर के दोगने ने उनके परिवार को भी दी और सहायता का आश्वासन दिया ।