प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Modi Birthday) का आज जन्मदिन है. उन्हें सुबह से ही राजनेता, गणमान्य लोगों से लेकर सोशल मीडिया यूजर्स तक इसकी बधाई दे रहे हैं.
इस बीच पीएम मोदी ने दिल्ली के धौला कुआं से द्वारका तक मेट्रो (Delhi Metro) में सफर किया.
मेट्रो से सफल के दौरान उन्होंने हर बार की तरह इस बार भी यात्रियों से बातचीत की. इस दौरान मेट्रो में सफल कर रही एक लड़की ने उन्हें जन्मदिन की बधाई, जिसने देश और दुनिया के लोगों को अपनी ओर आकर्षित किया. लड़की ने जिस अंदाज में और जिस भाषा में पीएम मोदी को बर्थडे की बधाई दी,
वो सभी को चौका रहा है. यही वजह है कि लड़की द्वारा बधाई देने का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल (Video viral) हो रहा है. मेट्रो की सवारी के दौरान पीएम मोदी के साथ सेल्फी लेने के लिए होड़ सी लगी रही।