रायपुर, 16 अगस्त 2023: “खेल-मेल से आगे बढ, गढ़बो नवा छत्तीसगढ’’ इस बात को चरितार्थ करने हेतु
नवा रायपुर में रहने वाले बच्चों तथा युवाओं द्वारा स्वयं को चुस्त-दुरूस्त रखने एवं विशेषकर फुटबाल को बढ़ावा देने के लिए गठित अटल नगर फुटबाल क्लब द्वारा चार दिवसीय चैम्पियनशिप कप फुटबाल टूर्नामेंट का दिनांक 12-15 अगस्त 2023 के दौरान अटल नगर स्पोर्टस ग्राउण्ड में सफलतापूर्वक आयोजन सम्पन्न हुआ।
कार्यक्रम में क्षेत्रीय रहवासियों के अधिक मात्रा में उपस्थिति हेतु आनलाईन माध्यमों जैसे फेसबुक, व्हाट्सअप आदि तथा अन्य प्रचार – प्रसार तंत्र के माध्यम से सभी अतिथियों एवम् नगरवासियों को आमंत्रित किया गया।
टूर्नामेंट के प्रथम एवम द्वितीय दिवस दिनांक 12- 13 अगस्त को 16 टीमों ने लीग तथा क्वार्टर फाइनल मैच खेले।
दिनांक 14 अगस्त को स्कूली बच्चों (बालक एवम् बालिका वर्ग) के 12 टीमों का फुटबॉल मैच महिला रेफरियों के द्वारा संचालित किया गया।
अंत में बालिकाओं को फाइनल मैच सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों एवं एम जी एम मॉडल स्कूल के बच्चियों के बीच हुआ जिसमें सेंट जोसेफ स्कूल के बच्चियों ने ट्रॉफी को अपने नाम किया।
इसके बाद शाम को राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन ‘बिहान’ की महिला टीम एवं संत जोसेफ स्कूल के बालिकाओं के मध्य मैच हुआ जिससे सेंट जोसेफ स्कूल की बालिकाओं ने मैच को जीत लिया।
उक्त आयोजन में विभिन्न स्कूलों के बच्चों ने भाग लिया, जिसमें BMSS School, KPSI School, Kids Paradise School, St. Joseph School, Amity School एवं MGM Model School से अधिकारी अपने बच्चों के साथ उपस्थित हुए। इन स्कूलों से लगभग 250 बच्चों ने भाग लिया।