रायगढ़ Ntpc लारा के पास ठेगापाली चौक स्थित स्पर्श पेट्रोल पंप में भीषड आग लग लगी रायगढ़ नगर सेना एवं एनटीपीसी के फायर फाइटर्स ने लम्बी मशकात के बाद आग बुझाने में कामयाब हुए ।
जानकारी के अनुसार एनटीपीसी लारा के पास ठेंगापाली चौक स्थित इस पर पेट्रोल पंप के ऑफिस में शार्ट सर्किट की वजह से आग लग गई आग लगने से ऑफिस का सारा सामान जलने लगा जिससे धुएं का गुबार आसमान में फैलने लगा।
जिसके बाद आग लगने की सूचना पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने तत्काल रायगढ़ फायर ब्रिगेड को और एनटीपीसी फायर ब्रिगेड को दी आग पेट्रोल पंप में लगी थी जो कि बेहद ही गंभीर बात है इसलिए फायर ब्रिगेड तत्काल घटनास्थल पर पहुंचकर संयुक्त रुप से आग बुझाने का प्रयास करने लगी और भारी मशक्कत के बाद आप पर काबू पाया गया।
पेट्रोल पंप के ऑफिस में लगी थी जो कि बेहद ही सेंसिटिव घटना थी पेट्रोल पंप में आग लगने के कारण बड़ी दुर्घटना घट सकती थी किंतु किसी प्रकार की कोई अनहोनी घटना होने से बचा लिया गया पहले ही फायर फाइटर्स ने आग पर काबू पा लिया।
पेट्रोल पम्प में आग लगने से बचने के तरीके
1) इन बातों का रखें ध्यान
आग लगने पर लोग उपाय करने से पहले अफरातफरी मचा देते हैं, जिससे बचाव कार्य में परेशानी होती है। आग लगने पर संयम से काम लें।
- यदि आपके पास अग्निशामक यंत्र है और आप उसे हैंडल करना जानते हैं तो उसे सक्रिय करें।
- आग बढ़ने पर अग्निशामक दल को बुलाने के लिए 101 या 112 नंबर डायल करें।
- किसी बड़ी बिल्डिंग या ऑफिस में आग में फंसे हों तो तुरंत फायर अलार्म सक्रिय करें। हमेशा आग बुझाने वाला यंत्र और बचाव कंबल तैयार रखें।
- ज्यादातर देखने में आता है कि व्यक्ति खुद की सुरक्षा करने से ज्यादा आग बुझाने में जुट जाते हैं, जिससे वे फंस जाते हैं।
- घर में बेवजह की रद्दी व कचरा नहीं रखना चाहिए, ये आइटम जल्द आग पकड़ते हैं।
- खेत-खलिहानों में सूखी घास, लकड़ियां आदि महफूज जगह पर रखना चाहिए।
तुरंत 101 नंबर पर कॉल कर सूचना दें। फायर अलार्म ऑन करें, फिर जोर-जोर से ‘आग-आग’ चिल्लाकर लोगों को सचेत करें।
- लिफ्ट के बजाय सीढ़ियों का ही उपयोग करें।
- अगर आग आपकी इमारत में लगी है और आप फंसे नहीं हैं तो तुरंत बाहर आकर 101 को फोन करें और लोगों को बचाव के लिए कहें।
- घटनास्थल पर भीड़ न होने दें, इससे फायर ब्रिगेड को काम करने में परेशानी होगी।
- फालतू में चिल्ला-चिल्लाकर फंसे लोगों को निर्देश न दें, इससे वे और घबरा जाएंगे।
- धुएं में घिरने पर जमीन पर बैठ या लेट जाएं, इससे धुएं का असर आप पर कम होगा।
सामान जल रहा है तो पानी-रेत-फोमकेमिकल का छिड़काव कर आग बुझाएं। अगर आग बिजली के तारों या शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी है तो पानी का इस्तेमाल न करें।
- आग लगने पर तुरंत बिजली का मेनस्विच बंद कर दें। तार आग जल्दी पकड़ते हैं।
- जहां आग लगी है, उसके आसपास की चीजों को हटा दें, क्योंकि उनसे आग फैल सकती है।
- समय-समय पर आपके भवन में लगे फायर अलार्म, स्मोक डिटेक्टर, पानी के स्रोत, फोम तथा केमिकल, सार्वजनिक सूचना सिस्टम आदि की जांच करते रहें।
- बिल्डिंग में रहने वाले सभी लोगों को वर्ष में दो बार डेमो द्वारा फायर इंस्ट्रूमेंट्स उपयोग करने तथा खुद का बचाव करने की जानकारी दें। अग्निशामक यंत्र हर ओर रखे दिखते हैं, लेकिन इन्हें चलाना कोई नहीं जानता। इसलिए इसका प्रशिक्षण फायर ब्रिगेड मुफ्त में देता है।
- अपने घर-ऑफिस में स्मोक डिटेक्टर लगाएं।
- एसी, फ्रिज, कंप्यूटर, टीवी, टुल्लू पंप और ओवन जैसे आइटमों के लिए पावर स्विच लगवाना चाहिए। साधारण खटके से चलाने पर वे गरम होकर जल जाते हैं।
सबसे पहले एंबुलेंस को फोन करें। थोड़ा या ज्यादा जलने पर ठंडे पानी का कपड़ा जख्म पर रख दें, इससे जलन कम होगी।
- जले स्थान पर चूना, हल्दी या टूथपेस्ट न लगाएं, इससे घाव ठीक नहीं होता, डॉक्टर को इलाज में परेशानी होती है।
Read More : जल है तो कल है, बेहतर भविष्य के लिए पानी बचाने का आह्वान करना ज़रूरी है https://fourthpillars.com/स्कूली-बच्चों-और-ग्रामीण/
Read More : Haldiram Express Nagpur Junction | हेल्थी टेस्टि हाईजीन हल्दीराम FOOD