नो हॉन्किंग No Honking अभियान में पीआरएसआई PRSI का सहयोग पुलिस आयुक्त से शिष्टमंडल ने की भेंट

Spread the love

पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया PRSI नागपुर के पुलिस आयुक्त द्वारा चलाई गई “नो हॉन्किंग” No Honking मुहिम में सहयोग करेगा.PRSI नागपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने सोमवार ,10 जून को पुलिस आयुक्त डॉ रवीन्द्र कुमार सिंगल से मिलकर इस सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की.पुलिस आयुक्त ने PRSI की इस पहल का स्वागत करते हुए उसके पदाधिकारियों के प्रति जन जागरूकता फ़ैलाने हेतु आभार प्रकट किया.

चर्चा के दौरान,पीआरएसआई के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष (पश्चिम) सर्वश्री एस पी सिंह,नागपुर चैप्टर के अध्यक्ष यशवंत मोहिते, सचिव मनीष सोनी,संयुक्त सचिव प्रसन्न श्रीवास्तव, कोषाध्यक्ष शरद मराठे,वरिष्ठ पदाधिकारी डॉ मनोज कुमार,अनिल गडेकर उपस्थित थे.

पीआरएसआई के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जन-जागृति हेतु सेमिनार,स्कूल-कॉलेज तथा युवाओं के लिए पोस्टर,स्लोगन और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.उन लोगों ने यातायात संबंधी अन्य समस्याओं की ओर भी पुलिस आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *