
पब्लिक रिलेशंस सोसाइटी ऑफ़ इंडिया PRSI नागपुर के पुलिस आयुक्त द्वारा चलाई गई “नो हॉन्किंग” No Honking मुहिम में सहयोग करेगा.PRSI नागपुर चैप्टर के पदाधिकारियों ने सोमवार ,10 जून को पुलिस आयुक्त डॉ रवीन्द्र कुमार सिंगल से मिलकर इस सम्बन्ध में विस्तृत चर्चा की.पुलिस आयुक्त ने PRSI की इस पहल का स्वागत करते हुए उसके पदाधिकारियों के प्रति जन जागरूकता फ़ैलाने हेतु आभार प्रकट किया.



पीआरएसआई के पदाधिकारियों ने कहा कि इस संबंध में जन-जागृति हेतु सेमिनार,स्कूल-कॉलेज तथा युवाओं के लिए पोस्टर,स्लोगन और वक्तृत्व प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जायेगा.उन लोगों ने यातायात संबंधी अन्य समस्याओं की ओर भी पुलिस आयुक्त का ध्यान आकृष्ट किया.
