नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र, समाधान कॉलेज और मेगा मेमोरी मिरेकल के डायरेक्टर अवधेश पटेल ने नवोदय विद्यालय बहेरा, बेमेतरा में आयोजित समर कैंप में नवोदय विद्यालय और स्वामी आत्मानंद स्कूल के विद्यार्थियों को पढ़ाई को आसान करने के टिप्स दिए और साथ ही माइंड पावर के बारे में बताये।
हमारा माइंड इतना पावरफुल है कि यह एक बार जिस कार्य के लिए तैयार हो जाता है उस काम को यह कर डालता है, जहाँ तैयार नहीं होता वह कार्य मुश्किल हो जाता है। इसके लिए हम सभी को प्राकृतिक रूप से प्राप्त 80 बिलियन न्यूरॉन्स और 60 ट्रीलियन सेल्स को एक्टिव रखना होगा, इसकी शक्तियों को समझना होगा।
वास्तव में हमारे न्यूरॉन्स और सेल्स की जो स्थिति है वही हमारी स्थिति है। हमें इसकी कार्यक्षमता को पहचानना होगा और बढ़ाना होगा। इस क्लास में एकाग्रता, रुचि और अवलोकन को बढ़ाने का उदाहरण सहित टिप्स दिया गया। इस दौरान नवोदय विद्यालय के पूर्व छात्र और फ़ूड सेफ्टी ऑफिसर बेमेतरा जितेंद्र नेले जी भी उपस्थित हुए और बच्चों को सुरक्षित खान पान संबंधी महत्वपूर्ण जानकारी दिए।
नवोदय विद्यालय की प्रिंसिपल श्रीमती लक्ष्मी सिंह ने दोनों पूर्व छात्रों को पौधा भेंट कर स्वागत किये, और बताये कि समय समय पर इस तरह का शिक्षण सम्बंधी कार्यशाला विद्यार्थियों के लिए बहुत आवश्यक है। इस दौरान नवोदय विद्यालय के टीचर्स और विद्यार्थी भी उपस्थित रहे।