4th पिलर्स UPDATE NEWS ,15 जून 2024

Spread the love

क़ुवैत अग्निकांड में मारे गए भारतीयों के शव पहुंचे भारत

क़ुवैत की एक इमारत में भीषण अग्निकांड में जिन 49 लोगों की मृत्यु हुई है उनमें शामिल 45 लोग भारत के विभिन्न हिस्सों के रहने वाले थे . अग्निकांड में मृत हुए भारतीयों के शवों को सबसे पहले वायु सेना के विशेष विमान सी-130 से केरल के कोच्ची एयर पोर्ट लाया गया . अग्नि काण्ड में मरने वाले भारतीयों की संख्या 46 हो गयी है एक व्यक्ति का क़ुवैत के अस्पताल में इलाज के दौरान निधन हो गया . अग्निकांड में मरने वालों में 23 लोग केरल के , 7 कर्नाटक के , 1 तमिलनाडु से , हरियाणा के 2 , पंजाब का एक और शेष लोग उत्तरप्रदेश , बिहार , आँध्रप्रदेश और महाराष्ट्र के हैं .

क़ुवैत से इन शवों को भारत लाने के लिए विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह गए थे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्री मंडलीय सहयोगियों ने क़ुवैत के अग्निकांड में मारे गए लोगों को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की है और प्रभावित परिवारों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त की है .

G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वपूर्ण उपस्थिति

इटली के अपुलिया में फ़सानो शहर के लग्ज़री रिज़ॉर्ट बोरगो एग्नाज़िया में 13 से 15 जून तक आयोजित G7 शिखर सम्मेलन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भाग लेकर भारत का प्रतिनिधित्व किया . G7 दुनिया की 7 उन्नत अर्थव्यवस्था वाले देशों का एक ग्रुप है। अमेरिका, ब्रिटेन, फ्रांस, इटली, जर्मनी, कनाडा और जापान इसके सदस्य हैं जबकि भारत G7 का सदस्य नहीं है बावजूद इसके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इसमें पूरे आदर के साथ भाग लेने के लिए आमंत्रित किया गया . पीएम मोदी ने न केवल G7 के आउटरीच सत्र को संबोधित किया, बल्कि कई द्विपक्षीय बैठकों में भी हिस्सा लिया।

इस सम्मलेन में उनकी उपस्थिति वैश्विक राजनीति के परिदृश्य के हिसाब से बहुत महत्वपूर्ण है . प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का G7 सम्मलेन में ज़ोरदार स्वागत हुआ और उन्होंने सदस्य राष्ट्रों के प्रमुखों से भी भींत की . G7 सम्मलेन में प्रधानमंत्री का ये दो दिवसीय कार्यक्रम था जिसके बाद वो भारत लौट आये हैं

छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव का निधन

छत्तीसगढ़ के पूर्व उप मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव की पत्नी इंदिरा सिंहदेव का निधन हो गया। वे पिछले कुछ महिनों से कैंसर से पीड़ित थीं और मुंबई तथा दिल्ली में उनका इलाज किया जा रहा था था। 13 जून को श्रीमती इंदिरा सिंहदेव को एयर अम्बुलेंस से मुम्बई से अम्बिकापुर लाया गया था जिनका आज शनिवार 15 जून को सुबह 8 बजे अम्बिकापुर में निधन हो गया। उनके निधन का समाचार मिलते ही छत्तीसगढ़ में शोक की लहर दौड़ गई। छत्तीसगढ़ के प्रमुख नेताओं ने श्रीमती इंदिरा सिंहदेव के निधन पर दुख जताते हुए दिवंगत आत्मा को अपनी श्रद्धांजली अर्पित की ।

श्रीमती इंदिरा सिंहदेव का अंतिम संस्कार दोपहर 2 बजे स्थानीय रानी तालाब, अम्बिकापुर में संपन्न हुआ . श्रीमती इंदिरा सिंहदेव का जन्म 12 अप्रैल 1950 को धरमजयगढ़ के राजपरिवार में हुआ था।

छत्तीसगढ़ के नारायणपुर में हुई मुठभेड़ में 8 नक्सली ढेर

ख़बरों के अनुसार नारायणपुर नक्सलियों और सुरक्षा बलों के बीच 2 दिनों से जारी मुठभेड़ में 8 नक्सली मारे गए हैं . मुठभेड़ अभूझ्माड़ के जंगल में हो रही है . इस मुठभेड़ में एक जवान के भी घायल होने की ख़बर है . सुरक्षा बलों ने नक्सलियों की मज़बूत घेराबंदी कर राखी है और अपने सर्च अभियान को भी तेज़ कर दिया है .जानकारी के मुताबिक़ सुरक्षा बलों को अभूझ्माड़ के जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। जिसके आधार पर 4 ज़िलों की संयुक्त टीम ने सर्च ऑपरेशन लॉच किया जिसमें कोंडागांव, दंतेवाड़ा, कांकेर, नारायणपुर से डीआरजी, बस्तर फ़ाइटर, आईटीबीपी की 53वी वाहिनी के जवान भी शामिल है। नक्सलियों के हमले के बाद जवानों ने भी जवाबी फायरिंग शुरू कर दी जिसमें अब तक 8 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। विगत मार्च से लेकर 10 मई तक सुरक्षा बालों और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़ों में मारे गए नक्सलियों का विवरण इस प्रकार है :27 मार्च , बीजापुर के चिपुरभट्टी में 6 नक्सली ढेर ,2 अप्रैल बीजापुर के गंगालूर में 13 नक्सली मारे गए ,16 अप्रैल कांकेर के छोटेबेठिया में 29 नक्सली ढेर ,30 अप्रैल अबूझमाड़ के टेकमेटा में 10 नक्सली ढेर और 10 मई को बीजापुर ज़िले के पीड़िया में सुरक्षा बलों के साथ हुई मुठभेड़ में 12 नक्सली मारे गए

इस सर्च ऑपरेशन में 4 जिलों के सुरक्षा बलों एक हजार से अधिक जवान रवाना किये गए थे। सुरक्षाबलों की संयुक्त सर्च टीम जब अबुझमाड़ के कुतुल, फरसबेड़ा और कोड़तामेटा पहुंची तभी जंगल में घात लगाकर बैठे नक्सलियों ने सुरक्षा बल के जवानों पर हमला बोल दिया।

अमेरिका के फ्लोरिडा में आज शनिवार को भारत और कनाडा के बीच खेला जायेगा क्रिकेट मैच

अमेरिका इन दिनों क्रिकेट के टी-20 वर्ल्ड कप के ख़ुमार में डूबा हुआ है और इस प्रतियोगिता को अपेक्षा से अधिक भाव मिल रहा रहा है . अमेरिका के फ्लोरिडा में आज शनिवार को भारत और कनाडा के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का मैच होना है लेकिन ये तभी हो पायेगा जब मौसम मैच के अनुकूल होगा . विदित हो कि अमेरिका के फ्लोरिडा शहर में पिछले तीन दिनों से बारिश हो रही है। शुक्रवार का यूएसए बनाम आयरलैंड का मुक़ाबला बारिश के चलते ही रद्द करना पड़ा था . भारत और कनाडा के बीच टी-20 वर्ल्ड कप का ये 33 वां मुक़ाबला होगा .बारिश होने का मतलब है कि मुक़ाबला या तो पूरी तरह से बाधित हो सकता है या फिर मैच के ओवरों में कटौती हो सकती है।अमेरिका के मौसम विभाग की जानकारी तो यही कहती है कि ,
शनिवार यानी आज फ्लोरिडा में बादल छाए रहेंगे और तेज हवा चलेगी। अगर मैच हुआ तो भारत के लिए कनाडा पर जीत की बहुत अधिक सम्भावना है . भारतीय टीम अनुभवी तो है ही उसके खिलाडियों में ग्रूप-ए के अपने सभी मैच जीतने के कारण आत्मविश्वास भी बहुत है . मैच रदद होने पर भी भारत को इससे कोई नुक्सान नहीं होने वाला . भारत और कनाडा की टीमों के खिलाडियों का परिचय इस प्रकार है

भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), शिवम दुबे, हार्दिक पांड्या, रवींद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, अर्शदीप सिंह, संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, युजवेंद्र चहल और मोहम्मद सिराज।

कनाडा : साद बिन ज़फ़र (कप्तान), ऐरन जॉनसन, दिल्‍लोन हेलिगर, दिलप्रीत बाजवा, हर्ष ठाकेर, जेरेमी गॉर्डन, जुनैद सिद्दीकी, कलीम सना, कंवरपाल तथगर, नवनीत धालीवाल, निकोलस किर्टन, परगट सिंह, रवींद्रपाल सिंह, रयान पठान और श्रेयस मोव्‍वा (विकेटकीपर)।

बिलासपुर और जगदलपुर के बीच विमान सेवा शुरू

जगदलपुर के लिए पहली सीधी उड़ान को विमानतल निदेशक और एलायंत एयर के स्टेशन प्रबंधक ने हरी झंडी दिखाई। इसके बाद विमान ने जगदलपुर के लिए उड़ान भरी . बस्तर विमान सेवा के माध्यम से अब देश के 5 बड़े शहरों से जुड़ गया है .

एलायंस एयर ने पिछले शुक्रवार से जगदलपुर-बिलासपुर के बीच अपनी विमान सेवा शुरू कर दी है जिसके लिए यात्री अग्रिम बुकिंग फ़िलहाल एलांयस एयर की साइट से ही कर सकेंगे . बुधवार को एलांयस एयर का विमान बिलासपुर एयरपोर्ट की हवाई पट्टी पर सुबह साढ़े दस बजे उतरा इसी विमान ने बिलासपुर से जगदलपुर के लिए सुबह 11 बजकर 14 बजे उड़ान भरी जिसमें कुल 44 यात्री थे इनमें बिलासपुर के 29 यात्री थे जबकि 15 वो यात्री थे जिन्हें आगे की उड़ान के लिए विमान बदलना था . बिलासपुर में जगदलपुर की उड़ान के लिए यात्रियों को एलायंस एयर के स्टेशन प्रबंधक की उपस्थिति में बिलासपुर विमानतल के निदेशक के माध्यम से बोर्डिंग पास दिया गया। बिलासपुर से जिन पांच शहरों के लिए उड़ानें शुरू हुई हैं उनके किराये का विवरण इस प्रकार है : बिलासपुर से दिल्ली- 5 हजार रुपए , बिलासपुर से प्रयागराज- 2789 रुपए , बिलासपुर से कोलकाता- 3500 रुपए ,बिलासपुर से जगदलपुर- 1739 रुपए और बिलासपुर से जबलपुर- 1319 रुपए…ख़बरों के अनुसार बुधवार को दिल्ली से एलायंस एयर के 5 अधिकारी बिलासपुर पहुंचे और वहां से सड़क मार्ग से अंबिकापुर के लिए रवाना हुए . ये अधिकार अंबिकापुर से भी विमान सेवा शुरू करने की प्रक्रिया का अध्ययन करने आये हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *