राहुल की माँ और परिजनों से cm बघेल ने मुलाकात की, माँ गीता ने कहा cm सर तो हमारे लिए भगवान समान हैं
Cm बघेल ने कहा हमने तो बस अपना फर्ज निभाया है
साथ ही शासन, प्रशासन,रेस्क्यू टीम,और आमजन का दिल से शुक्रिया बोलते हुये लाजवाब काम करने पर बधाई दी
राहुल की माँ गीता से वादा किया बच्चे की पढ़ाई लिखायी की पूरी व्यवस्था छत्तीसगढ़ सरकार करेगी मुख्यमंत्री ने राहुल की माँ गीता के सर पर हाथ रखकर सांत्वना दी ‘अंत भला सब भला’
मां की नजरें बेटे से हट नहीं रहीं बोली राहुल को खुद भगवान ने बचाया जो दिन-रात ,भूखे-प्यासे, बिना सोये रेस्कयू में लगे थे मुख्यमंत्री की सक्रियता और देशभर से करोड़ों लोगों की दुआओं से बेटे को मिला नया जीवन
छत्तीसगढ़ की नव निर्वाचित सांसद रंजीत रंजन ने बोरवेल में फंसे राहुल को सकुशल बाहर निकालने पर प्रसन्नता जाहिर की है। उन्होंने कांग्रेस कार्यालय में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुलाकात कर उन्हें बधाई और साधुवाद दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दिल्ली में रहते हुए भी जिस तरह से बचाव अभियान के दौरान पल पल की जानकारी ले रहे थे, उनकी संवेदनशीलता को दर्शाता है।