

अंबिकापुर के लिए इससे बढ़कर और बड़ी खुशी क्या हो सकती है कि नगर के सरस्वती शिशु मंदिर देवीगंज में किसी जमाने में पढ़े पूर्व छात्र अब भारतीय थलसेना की कमान संभालेंगे।
जनरल उपेंद्र द्विवेदी नये थल सेनाध्यक्ष होंगे। वे 30 जून को अपना पदभार ग्रहण करेंगे। बता दें कि 1972 में श्री उपेंद्र द्विवेदी ने शहर के देवीगंज स्थित सरस्वती शिशु मंदिर में नियमित छात्र के रूप में पढ़ाई की है। उन्होंने वर्ष 1972-73 में अंबिकापुर के सरस्वती शिशु मंदिर से पांचवी कक्षा उत्तीर्ण की थी और इसके बाद जुलाई 1973 में उन्होंने सैनिक स्कूल रीवा में प्रवेश लिया था। इसके बाद उन्होंने वर्ष 1981 में एनडीए में प्रवेश लिया।