एक्ट्रेस वीना सेंद्रे बनीं किसान कल्याण संघ की स्टार प्रचारक

Spread the love

रायपुर। किसान कल्याण संघ के राष्ट्रीय कार्यकारी अध्यक्ष ‌व छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने एक्ट्रेस वीना सेंद्रे को स्टार प्रचारक नियुक्त किया है। मंगलवार को प्रदेश कार्यालय में अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव ने वीना सेंड्रे को नियुक्ति पत्र सौंपा और स्टार प्रचारक बनने पर बधाई भी दी। स्टार प्रचारक बनने पर एक्ट्रेस वीना सेंद्रे ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मुझे देश के अन्नदाताओं पर हमेशा से गर्व रहा है। उनके प्रति सम्मान की भावना रही है। आज किसान कल्याण संघ द्वारा स्टार प्रचारक के तौर पर जो दायित्व दिया गया है यह मेरे लिए बेहद महत्वपूर्ण है। मैं इस दायित्व का पूरी ईमानदारी से निर्वहन करूंगी। साथ ही उन्होंने इस दायित्व के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू घनश्याम यादव का आभार व्यक्त किया।

वीना सेंद्रे Miss International Queen Miss India Transqueen Miss central India Chhattisgarh Official model of Chhattisgarh tourism भी है.

उनकी प्रेम युद्ध छत्तीसगढ़ में दर्शकों ने खूब सराहा है ।उनके काम अदाकारी और खूबसूरती की प्रेदेश में चर्चा हो रही है उन्होंने अपने दम से अपना मक़ाम हासिल किया तमाम चुनौतियों का डट कर सामना किया और हर विपरीत परिस्तिथि में अपने अपने अभिनय का लोहा मनवाया ….अभी तो सफ़र का आगाज़ हुआ है आगे आगे देखिये क्या खुबसूरत अंजाम होता है….

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *