डिजिटल इंडिया पर जोर : डिजिटल करेंसी, डिजिटल बैंक, ऑनलाइन यूनिवर्सिटी, डिजिटल हेल्थ के साथ कई बड़े ऐलान

Spread the love

डिजिटल करेंसी (Digital rupee) वित्त मंत्री ने डिजिटल करेंसी को लेकर बड़ा ऐलान किया. उन्होंने कहा कि रिजर्व बैंक Rbi जल्द ही डिजिटल रूपी जारी करेगा, जो ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी पर आधारित होगा. इसे सरकारी सेवाओं में डिजिटल लेनदेन के तहत इस्तेमाल किया जा सकेगा. हालांकि क्रिप्टोकरेंसी को लेकर बजट में ज्यादा कुछ नहीं कहा गया है. इसको लेकर विधेयक भी सरकार के पास लंबित है. जिसपर आने वाले दिनों में चर्चा संभव

डिजिटल हेल्थ (Digital Health) वित्त मंत्री ने बजट में स्वास्थ्य क्षेत्र में भी डिजिटलीकरण को आगे बढ़ाया.. इसमें आईआईटी बेंगलुरु की मदद से डिजि हेल्थ प्लेटफॉर्म के विकास का ऐलान शामिल है. आईआईटी बेंगलुरु डिजिटल हेल्थ का इकोसिस्टम तैयार करेगी, जिससे दूरदराज बैठे ही स्वास्थ्य सेवाएं मुहैया कराई जा सकें.

डिजिटल बैंकिंग यूनिट

निर्मला सीतारमण ने देश में 75 डिजिटल बैंकिंग यूनिट भी स्थापित की जाएंगी. सरकारी बैंकों द्वारा ये डिजिटल बैंक देश के 75 जिलों में स्थापित किए जाएंगे. इससे बैंक ग्राहकों को घर बैठे ऑनलाइन बैंकिंग की बेहतर सेवाओं के साथ बैंकिंग सेक्टर का डिजिटल बैंकिंग का सिस्टम भी विकसित किया जा सकेगा. समय के साथ इन बैंकिंग यूनिटों का विस्तार होगा.

सिंगल विंडो सिस्टम के दायरे में होगी वृद्धि

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि कारोबार को तेजी से मंजूरी के लिए सिंगल विंडो सिस्टम परिवेश का विस्तार किया जाएगा. इससे एक आवेदन से ही तमाम आवश्यक मंजूरी मिल जाएंगी और कारोबार में आसानी होगी. और देश प्रगति के पथ पर और तेजी से दोडेगा..

ई-पासपोर्ट को बढ़ावा

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा घर बैठे डिजिटल पासपोर्ट मंजूरी की प्रक्रिया को बढ़ावा देने की घोषणा की. वित्त वर्ष 2022-23 में (E Passport) जारी करने का विस्तार किया जाएगा.

Pm ई विद्या का दायरा बढ़ेगा

वित्त मंत्री सीतारमण ने वन क्लास वन टीवी चैनल के मिशन को आगे बढ़ाते हुए इसे 12 से बढ़ाकर 200 टीवी चैनलों तक ले जाने का ऐलान किया. इससे कक्षा 1-12 तक क्षेत्रीय भाषाओं में भी शिक्षा व्यवस्था में मदद की जाएगी.

डिजिटल यूनिवर्सिटी का ऐलान

देश में डिजिटल यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी, जो ऑनलाइन एजुकेशन को बढ़ावा देने का काम करेगी. साथ ही स्कूली शिक्षा और रोजगार के पाठ्यक्रमों से वंचित बेरोजगार युवाओं के लिए बड़ा प्लेटफॉर्म भी मुहैया कराएगी. इसके तहत आईएसटीआई स्टैंडर्ड्स के तहत विश्वस्तरीय गुणवत्तापूर्ण शिक्षा दी जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *