आखिरी मैच से पहले भारत सेमीफाइनल पहुंचा क्रिकेट फैन्स बोले ‘फ्लावर नहीं फायर है नीदरलैंड, दक्षिण अफ्रीका को हराकर बाहर करने पर मीम्स हुआ फ़ेमस..

Spread the love

ऑस्ट्रेलिया में चल रहे टी-20 वर्ल्ड कप में रविवार को खेले गए पहले मैच में नीदरलैंड ने साउथ अफ्रीका को 13 रन से हराकर बड़ा उलटफेर किया। नीदरलैंड की जीत से ग्रुप-2 के समीकरण बदल गए। भारत सीधे सेमीफाइनल में पहुंच गया है। जबकि दक्षिण अफ्रीका सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।

एडिलेड में नीदरलैंड ने पहले 158 रन का स्कोर खड़ा किया। उसके बाद अफ्रीकी बल्लेबाजों को 145 रन पर रोक दिया। अब पाकिस्तान और बांग्लादेश के मैच में जीतने वाली टीम सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। दोनों के बीच मैच एडिलेड में शुरू हो चुका है।

  1. पॉइंट टेबल पर नजर डालें तो टीम इंडिया टॉप पर है। टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी है। 4 मैचों में से 3 जीतने के बाद टीम के खाते में 6 अंक हैं। आज भारत का मुकाबला जिम्बाब्वे से है।
  2. नीदरलैंड से हारने के बाद साउथ अफ्रीका के खाते में 5 अंक हैं। टीम टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। अगर किसी वजह से पाकिस्तान-बांग्लादेश का मैच रद्द होता है तब ही अफ्रीका के लिए टॉप-4 के दरवाजे खुल पाएंगे।
  3. नीदरलैंड की जीत के बाद पाकिस्तान-बांग्लादेश के लिए मौके बन गए हैं। इन दोनों के पास एक समान 4-4 अंक हैं। ऐसे में अगला मुकाबला जीतने वाली टीम टॉप-4 में पहुंच जाएगी।

जानिए, साउथ अफ्रीका की हार के कारण

  1. साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज फ्लॉप रहे। एनरिच नोर्त्या को छोड़ दें तो कोई दूसरा तेज गेंदबाज विकेट नहीं ले सका। जबकि टीम में कगिसो रबाडा, वेन परनेल और लुंगी एंगिडी जैसे गेंदबाज हैं। हालांकि, स्पिनर्स ने 3 विकेट चटकाए। तब तक नीदरलैंड के बल्लेबाज अपना काम कर चुके थे।
  2. नीदरलैंड की बल्लेबाजी ज़बरदस्त
    नीदरलैंड ने अच्छी शुरुआत की। उसके ओपनर्स ने 58 रन जोड़े। उसके बाद दूसरे विकेट के लिए भी 39 रन की साझेदारी हुई। आखिर में 5वें विकेट के लिए एकरमैन और एडवर्ड्स ने 35 रन जोड़े। ओपनर स्टीफन मायबर्ग ने 37 रन बनाते हुए बड़ी शुरुआत दिलाई। एकरमैन ने सबसे ज्यादा 41 रन बनाए।
  3. टी-20 वर्ल्ड कप में आज तीन अहम मैच होने हैं या मैच होने थे। सबसे पहले सुबह नीदरलैंड्स और दक्षिण अफ्रीका का मैच एडिलेड में खेला गया, जिसमें नाटकीय तरीके से दक्षिण अफ्रीका को 13 रनों से करारी शिकस्त मिली। इस मैच के नतीजे के साथ भारत की सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गई। वैसे भारत का आखिरी मैच आज ही जिम्बाब्वे के खिलाफ मेलबर्न में होना है। अब समीकरण यह है कि इसमें भारत हार भी जाए, तब भी कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
  4. अब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी टीम कौन होगी, इसका फैसला कुछ देर बाद पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच जारी मैच के नतीजे के साथ हो जाएगा। इस मैच में जो भी टीम जीत दर्ज करेगी, वह सेमीफाइनल में पहुंच जाएगी। यानी दक्षिण अफ्रीका की हार के साथ ही ग्रुप-2 का पूरा समीकरण ही बदल गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *