टारगेट को पूरा करते हुए नीदरलैंड्स के लिए ‘ग्रहण’ बने सूर्या, 25 बॉल में जड़ी फिफ्टी, भारत ने दिया 180 का स्ट्रोक Ind Vs Ned Live Score T20 World Cup 2022

Spread the love

टी-20 वर्ल्ड कप में गुरुवार को भारत और नीदरलैंड्स के बीच मुकाबला हुआ. टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का स्कोर बनाया है. भारत की तरफ से विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और रोहित शर्मा ने शानदार फिफ्टी जड़ी है. नीदरलैंड्स को यह मैच जीतने के लिए 180 रन बनाने हैं.

यह पहली बार है जब भारत नीदरलैंड्स के खिलाफ कोई टी-20 इंटरनेशनल मैच खेल रहा है. भले ही नीदरलैंड्स की टीम कागज़ों पर कमजोर हो, लेकिन किसी को भी हल्के में लेना बड़ी भूल साबित हो सकती है. यहां पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के बल्लेबाजों ने धमाल मचाया. कप्तान रोहित ने 53, विराट कोहली ने 62 और सूर्यकुमार यादव ने 51 रन बनाए.

नीदरलैंड्स के खिलाफ टीम इंडिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 179 का स्कोर बनाया है. कप्तान रोहित शर्मा ने जो ताबड़तोड़ बल्लेबाजी की शुरुआत की थी, उसे अंत में सूर्यकुमार यादव ने चरम पर पहुंचाया. सूर्यकुमार यादव ने सिर्फ 25 बॉल में ही 51 रन बना डाले, जिसमें 7 चौके और 1 छक्का शामिल था. वहीं, विराट कोहली ने अपनी पारी में 44 बॉल में 62 रन बनाए.

विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ी विराट कोहली ने इस टी-20 वर्ल्ड कप में अपनी लगातार दूसरी फिफ्टी जड़ दी है. पाकिस्तान के खिलाफ धमाल मचाने के बाद अब नीदरलैंड्स के खिलाफ भी विराट रंग में दिख रहे हैं और आखिरी ओवर्स में उनसे बड़े शॉट्स की उम्मीद है.

50 के पार पहुंचा भारत का स्कोर


टीम इंडिया का स्कोर 50 के पार चला गया है, नौवें ओवर में भारत का स्कोर 51-1 है. विराट कोहली और रोहित शर्मा ने रनों की रफ्तार को बढ़ाया है और अब पावरप्ले के झटके से आगे निकलने की तैयारी है.

हाइलाइट्स
टी-20 वर्ल्ड कप 2022 में भारत का दूसरा मैच
नीदरलैंड्स के खिलाफ सिडनी में है मुकाबला
सूर्यकुमार यादव, रोहित शर्मा, विराट कोहली ने जड़ी फिफ्टी
भारत ने नीदरलैंड्स को 180 रनों का टारगेट दिया है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *