जिलें में नये मॉडल क्लिनिक के रूप में मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक बनकर तैयार हुआ..

Spread the love

बलौदाबाजार के कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर राज्य शासन की महत्वाकांक्षी योजना में शामिल मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना के सफल संचालन हेतु चयनित गावों के बाजार में मॉडल क्लिनिक बनाया जा रहा है। जिलें के पहले मॉडल क्लिनिक बलौदा बाजार विकासखंड के ग्राम पौसरी में बनाया गया है।

कलेक्टर ने मॉडल क्लिनिक का अवलोकन कर उनका जायजा लिया। उन्होंने बताया कि जल्द ही इसका शुभारंभ जिले में भ्रमण के दौरान मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के करकमलों से किया जाएगा। इस दौरान उन्होंने उपस्थित मितानिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता,स्वास्थ्य विभाग की कर्मचारियों एवं स्थानीय नागरिकों से बातचीत कर उनका हाल चाल जाना।

कलेक्टर ने बताया कि इस भवन का उपयोग ना केवल हाट बाजार क्लीनिक के लिए बल्कि मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ता अपने मीटिंगों के लिए कर सकते है। उक्त क्लीनिक को निर्माण एजेंसी आरईएस के द्वारा बनाया गया है।

इस दौरान सीएमएचओ डॉ महिश्वर डीपीएम अनुपमा तिवारी,आरईएस एसडीओ एस एस बघेल भी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *