छत्तीसगढ़ के लिए आज स्वर्णिम एतिहासिक दिवस राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ को 12 राष्ट्रीय पुरस्कारों से सम्मानित…

Spread the love

छत्तीसगढ़ के लिए रविवार का दिन बेहद खास है। राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर रविवार को छत्तीसगढ़ को 12 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा। इसमें दीनदयाल उपाध्याय पंचायत सशक्तीकरण पुरस्कार के लिए जिला वर्ग में जिला पंचायत कबीरधाम को चुना गया है। वहीं ब्लाक वर्ग के लिए पाटन और सूरजपुर का चयन हुआ है। इसके अलावा ग्राम वर्ग व अन्य कैटेगरी में भी विभिन्न पंचायतों का चयन पुरस्कार के लिए हुआ है। यह समारोह जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिला के पल्ली में आयोजित होगा समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी बतौर मुख्य अतिथि मौजूद रहेंगे।
इन वर्गों में भी पुरस्कारों से नावाज़ा जायेगा।

यह समारोह जम्मू एवं कश्मीर के सांबा जिला के पल्ली में आयोजित होगा

ग्राम पंचायत वर्ग में धमतरी जिले के ग्राम छिपली व हर्दीभाटा,

कोरिया जिले के चिरमी, बालोद जिले के पैरी, सूरजपुर जिले के बसदई और कबीरधाम जिले क केजेदाह को पुरस्कार प्रदान किया जाएगा।
चाइल्ड प्रेंडली ग्राम पंचायत अवार्ड कैटेगरी में रायपुर के आरंग ब्लाक के अंतर्गत बनचरौदा को पुरस्कृत किया जाएगा।

ग्राम पंचायत डेवलेपमेंट प्लान अवार्ड कैटेगरी में दुर्ग जिले के जेवरा को सम्मानित किया जाएगा।

वहीं नानाजी देशमुख राष्ट्रीय गौरव ग्राम पुरस्कार के लिए रायपुर के तिल्दा ब्लाक अंतर्गत सरोरा को चुना गया है।

राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन व राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह सोमवार को रायपुर (वि.)। राष्ट्रीय सहकारी सम्मेलन एवं राष्ट्रीय पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन सोमवार को राजधानी रायपुर के पं. दीनदयाल उपाध्याय आडिटोरियम में होगा।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सुबह 10 बजे कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे।

छत्तीसगढ़ का बेहद खास दिन । राष्ट्रीय पंचायत दिवस के अवसर पर रविवार को छत्तीसगढ़ को 12 राष्ट्रीय पुरस्कार मिलेगा

यह सम्मेलन छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी बैंक (अपेक्स बैंक) द्वारा आयोजित किया जा रहा है। समारोह में सहकारिता मंत्री डा. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, वन मंत्री मोहम्मद अकबर, पूर्व सांसद एवं अध्यक्ष कृभको नई दिल्ली डा. चन्द्रपाल सिंह यादव, अध्यक्ष नेक्सकाब मुम्बई,अध्यक्ष नेफेड एवं अध्यक्ष दिल्ली स्टेट को-आपरेटिव बैंक डा. विजेन्द्र सिंह, डा. सुनील कुमार सिंह एमएलसी और अध्यक्ष बिहार स्टेट कोआपरेटिव मार्केटिंग यूनियन पटना व महापौर रायपुर एजाज ढेबर अति विशिष्ट अतिथि होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *