अब हवाये ही करेंगी रौशनी का फैसला ……….जिस दिए में जान होगी वो रह जायेगा
जैसा कि हम सभी लोग जानते हैं,एक अभिनेता अपनी कड़ी मेहनत से अपने दर्शकों का दिल आसानी से जीत सकता है.फिल्म इंडस्ट्री में अभिषेक चौहान एक ऐसे अभिनेता है, जिन्होंने अपने निरंतर प्रयत्न और मेहनत के दम पर बॉलीवुड इंडस्ट्री में आज बड़ा नाम कमाया है और धीर धीरेअपनी अदाकारी से हर किसी के दिल पर राज कर रहे हैं
इस जुझारू अभिनेता ने कई छोटी-बड़ी फिल्म में काम किया, और अपना बेहतरीन मकाम बनाने में कदम दर कदम आगे बढ़ रहे हैं जो इनकी अंदरूनी क़ाबलियत का नतीजा है आज इनका कैरियर दिनों दिन चमक रहा है, इनकी फैन फॉलोइंग की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है.
मौजुदा दौर में अभिषेक चौहान जिस प्रकार से अपने बेहतरीन फिल्मों में लोगों को एक सोशल मैसेज देते हैं, ठीक उसी प्रकार से उनके वास्तविक जीवन में भी इन्होंने अपने मेहनत और अपने लगन से लोगों को एक अच्छा संदेश दिया है. इनके बेहतरीन अभिनय और मेहनत की वजह से आज दुनिया के बीतच अपनी पहचान बना पा रहे है और इनके संपूर्ण जीवन से हमें निरंतर रूप से मेहनत करने की सीख लेनी चाहिए.
अभिषेक चौहान जो तेजी से आगे आ रहे बॉलीवुड एक्टर मेकर,, जो राजू श्रीवास्तव जैसे ही ज़मीन से उठकर बॉलीवुड तक आये है। वो बताते है की राजू भाई अभिषेक के बेहद करीबी इंसान थे और पड़ोसी थे। जब मै नया नया फिल्म इंस्टिटूट से पास होकर मुंबई आया तब सब से पहले राजू भाई के हो फ्लैट के सामने रहता था तब से राजू भाई से बात का सिलसिला शुरू हुआ था आते जाते राजू भाई मुझे मिलते थे काफी उम्दा बाते बताते थे मेरे संघर्ष मे हिम्मत देने वाले एक इंसान राजू भाई भी थे।
अभी जब मेरे नाम बॉलीवुड से सब स्टार के बधाई आ रहे है उसमे राजू भाई का भी नाम था लेकिन हमको पता नही होता की कब किस की तारीख आ जाए जाने की, आचनाक् राजू भाई की तारीख आ गयी, लेकिन मेरा ये मानना है की राजू भाई जैसे आत्मा पैदा होती है इतिहास के लिए। राजू जी ने अपने जीवन को इतिहास बनाया है आत्मा का जन्म होता है फिर आत्मा जाती भी है। फिर आती है इस बीच आप का काम यादगार बन जाए तो बेहद बड़ी बात है। ऐसा ही इनका काम यादगार बना जब तक रहेगा कलयुग कलाकार ज़िंदा रहते है ये भी ज़िंदा रहेगे, मेरी दुआ है राजू भाई को शिव के चरणो मे जगह मिले उनकी आत्मा को शांति मुक्ति मिले और अगला जन्म का रोल इस जन्म से भी उम्दा हो। दिल से नमन,, अभिषेक चौहान बॉलीवुड एक्टर