रायपुर: छत्तीसगढ़ में एक बार फिर बड़ी प्रशासनिक सर्जरी हुई है. बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला हुआ है. करीब 37 आईएएस अफसरों की पोस्टिंग की गई है. दुर्ग कलेक्टर भूरे सर्वेश्वर नरेंद्र को रायपुर का कलेक्टर बनाया गया है. सौरभ कुमार को बिलासपुर का कलेक्टर बनाया गया है. सरगुजा के कलेक्टर संजीव कुमार झा का कोरबा ट्रांसफर किया गया है. कवर्धा कलेक्टर रमेश कुमार शर्मा को समाज कल्याण विभाग रायपुर मंत्रालय में भेजा गया है. जबकि जन्मेष मोहबे को कवर्धा का नया कलेक्टर बनाया गया है.