Chhattisgarh रायपुरः छत्तीसगढ़ में मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। मौसम विभाग के मुताबिक हवा की दिशा में बदलाव के चलते आज से बारिश की संभावना है। सरगुजा और बिलासपुर संभाग में बारिश के साथ ही ओलावृष्टि के भी आसार हैं। इधर रायपुर समेत मध्य छत्तीसगढ़ में भी बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं हल्की बूंदा बांदी होने की संभावना है । प्रदेश में उत्तर-पश्चिम से हवा आ रही है जिसकी वजह से तापमान में बढ़ोत्तरी हो रही है। वहीं 4 फरवरी के बाद फिर न्यूनतम तापमान में गिरावट की संभावना है।