चुनाव रिजल्ट LIVE: मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में लहराया भगवा, तेलंगाना में कांग्रेस की सरकार
राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और तेलंगाना के रुझान नतीजे तेज़ी से बदले बीजेपी ने चार राज्यों के चुनावी परिणाम में 3-1 से बढ़त ली है।
तीन राज्यों में कांग्रेस को तगड़ा झटका लगा है। उसके हाथ से दो राज्य निकल गए हैं। राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में बीजेपी सरकार बनाने की ओर अग्रसर है। मध्यप्रदेश में बीजेपी 162 सीटों पर जीत दर्ज राजस्थान में बीजेपी ने बहुमत के आंकड़े 101 से ज्यादा 114 सीटों पर बढ़त बना रखी है। छत्तीसगढ़ में बीजेपी 52 सीटों पर जीत गई । तेलंगाना में 9 साल बाद केसीआर की सरकार की विदाई भी तय हो गई। कांग्रेस ने तेलंगाना में 64 सीटों पर जीत हासिल कर सकती है। बीजेपी ने दक्षिण राज्य में सात सीटों पर जीत हासिल की है।
छत्तीसगढ़ में जीत के बाद बीजेपी एक्टिव हो गई है। पार्टी यहां 90 में 48 सीटों पर बढ़त ले चुकी है। इसबीच केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और भाजपा नेता मनसुख मांडविया, भाजपा नेता ओम माथुर और भाजपा नेता नितिन नबीन भाजपा कार्यालय पहुंचे। पार्टी यहां आगे की रणनीति में जुट गई