आँख क़ुदरत की एक अनमोल नेमत है और हमारे शरीर का एक ऐसा अंग है जिसकी बनावट बेहद जटिल है . अभी तक दृष्टि के लिए आंख में कोर्निया का प्रत्यारोपण ही किया जाता था लेकिन हाल ही में न्यूयॉर्क के एन वाय यू लैन्गेन हेल्थ में चिकित्सकों की एक टीम ने किसी जीवित व्यक्ति में पहली बार पूरी आँख का प्रत्यारोपण करने में सफलता प्राप्त की है .
इस उपलब्धि को चिकित्सा विज्ञान के क्षेत्र में एक क्रांतिकारी शुरुआत माना जा रहा है . सम्पूर्ण आँख का प्रत्यारोपण 46 वर्षीय बिजली कर्मचारी एरोन जेम्स के चेहरे पर किया गया है जो 2021 में , कार्य के दौरान विद्युत् के उच्च प्रवाह के संपर्क में आकर गंभीर रूप से घायल हो गया था .
उच्च प्रवाह के विद्युत् प्रवाह के संपर्क में आने के कारण एरोन जेम्स की बांयी आँख ,नाक , गाल , होंठ और ठोड़ी बुरी तरह क्षति ग्रस्त हो गए थे . न्यूयॉर्क के एन वाय यू लैन्गेन हेल्थ में ,डॉ.एडुआर्डो रोड्रिग्ज़ के नेतृत्व में एरोन जेम्स के चेहरे पर 21 घंटे तक चली सर्जरी के बाद पूरी आँख प्रत्यारोपित की गई . हालंकि सर्जरी सफल रही है बावजूद इसके एरोन जेम्स की आँख की रौशनी को वापस लाने में कुछ और चुनौतियों से जूझना बाक़ी है .