राष्ट्रीय महिला आयोग की तरफ से सांसद सरोज पांडेय पर दिए गए बयान के मामले को संज्ञान में लिया गया है. प्रदेश के गृहमंत्री को पत्र भेजकर कमेंट मामले में उनसे जानकारी मांगी गई है. आयोग की तरफ से इस मामले में गृहमंत्री को माफी मांगने के लिए भी कहा गया है.
गृहमंत्री के इस बयान पर है पूरा विवाद आधारित है जब सरोज पांडेय ने खराब सड़क को लेकर वीडियो जारी किया तब राजनितिक गलियारे में हलचल शुरू हो गई ताम्रध्वज साहू ने इसके जवाब में उन्हें चार्मिंग फेस कहा था. ताम्रध्वज साहू ने बयान देते हुए कहा था कि “सरोज पांडेय अपना चार्मिंग फेस दिखाते वीडियो बनाती हैं, कभी हमारी चिकनी सड़क का भी वीडियो बनाएं.” उनके इस बयान के बाद विवाद बढ़ गया. राष्ट्रीय महिला आयोग की अध्यक्ष रेखा शर्मा ने भी गृहमंत्री के बयान की निंदा की है
.सांसद सरोज ने सोनिया गांधी को पत्र लिखा जिसमे
गृहमंत्री के इस बयान के बाद सरोज पांडेय ने कांग्रेस की राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी खेद प्रकट करते हुए पुरे मामले की जानकारी पत्र के माध्यम से दी जिसमें सांसद सरोज ने लिखा “मातृ शक्ति के आराधना के महापर्व पर आपको एक महिला और एक बेटी की मां होने के नाते पत्र लिखने को मजबूर हो गई हूं. आपके मंत्री ने भाषा की मर्यादा को लांघा है.” जिसका गहरा खेद है मुझे इस बयान के बाद जमकर विवाद बढ़ गया। आगे क्या फैसला किया जाता है समय तय करेगा