रोबोट लाया पीएम मोदी के लिए चाय-सैंडविच; ट्रे बढ़ाई और फिर… गुजरात में दिखा गजब नजारा, हैरान जाएंगे आप

Spread the love

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज गुजरात दौरे पर थे। इस दौरान जब वह अहमदाबाद स्थित साइंस सिटी गए तो यहां कई आकर्षक स्थानों पर भ्रमण किया। पीएम मोदी यहां रोबोटिक्स गैलरी भी पहुंचे। जहां कई रोबोट्स पीएम मोदी के स्वागत में खड़े हुए थे। वहीं बाद में एक रोबोट ने पीएम मोदी की मेहमान-नवाजी भी की। जिस प्रकार जब हमारे घर में कोई मेहमान आता है और हम उसके लिए चाय-पानी के लिए तत्पर रहते हैं ठीक उसी प्रकार यह रोबोट अपने मेहमान पीएम मोदी के लिए चाय और सैंडविच लेकर पहुंचा।

पीएम मोदी गुजरात के सीएम और गवर्नर के साथ गैलरी में बैठे हुए थे। दोनों हाथों में ट्रे पकड़े हुए चलकर आता यह रोबोट सीधा पीएम मोदी के पास आकर ही रुका और मुड़कर उनके सामने ट्रे बढ़ा दी। जिसके बाद पीएम मोदी ने चाय का एक कप उठा लिया। हम इसे ‘रोबोट चायवाला’ भी कह सकते हैं। रोबोट ने अपना काम बखूबी किया। बता दें कि, रोबोटिक्स गैलरी में पीएम मोदी ने काफी समय बिताया और विभिन्न क्षेत्रों में इस्तेमाल किए जाने वाले रोबोट देखे साथ ही बड़ी बारीकी से सभी रोबोट्स की तमाम भूमिकाओं और कार्यप्रणाली के बारे में जानकारी हासिल की। पीएम मोदी ने रोबोटिक्स गैलरी से कई तस्वीरें शेयर की हैं। तस्वीरों के अलावा एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर डाला है।पीएम मोदी ने लिखा- सुबह का कुछ समय गुजरात साइंस सिटी के आकर्षक आकर्षणों को देखने में बिताया। शुरुआत रोबोटिक्स गैलरी से हुई, जहां रोबोटिक्स की अपार संभावनाओं को शानदार ढंग से प्रदर्शित किया गया है। रोबोटिक्स के साथ भविष्य की अनंत संभावनाओं की खोज है! पीएम मोदी ने बताया कि उन्होने रोबोटिक्स गैलरी के कैफे में रोबोट द्वारा परोसी गई एक कप चाय का भी आनंद लिया।

वहीं पीएम ने आगे लिखा- यह देखकर खुशी हुई कि कैसे टेक्नोलॉजी के प्रति युवाओं में जिज्ञासा जगा रही हैं। रोबोटिक्स गैलरी में डीआरडीओ रोबोट्स, माइक्रोबॉट्स, कृषि रोबोट, मेडिकल रोबोट, स्पेस रोबोट और बहुत कुछ प्रदर्शित किया गया है। पीएम ने कहा कि इन आकर्षक प्रदर्शनों के माध्यम से, स्वास्थ्य देखभाल, विनिर्माण और रोजमर्रा की जिंदगी में रोबोटिक्स की परिवर्तनकारी शक्ति स्पष्ट रूप से दिखाई देती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *