गर्मी की छुट्टी मतलब,मौज मस्ती, धमाल, घूमना फिरना बेहिसाब, ऐसे में अगर खेल खेल में ही बच्चों को कुछ नया सिखाने जुगत लगाई जाये,तो कहना ही क्या…

Spread the love

गर्मी की छुट्टियां शुरू होते ही बच्चों में नया सीखने एवं पालकों में बच्चों को कुछ नया सिखाने की चाहत हमेशा से प्राथमिक होती है

इन्हीं सब बातों को ध्यान में रखकर शासकीय प्राथमिक शाला गोगिया पारा तरेंगा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन भाटापारा की संयुक्त तत्वाधान में 4 दिवसीय समर कैंप का आयोजन ग्राम के गोगिया पारा विद्यालय में किया गया कैंप के संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए संकुल समन्वयक दुर्गेश शर्मा ने बताया कि कैंपको 4 दिनों में विभाजित किया गया था

जिसमें चारों दिन बच्चों के लिए अलग-अलग विधाएं सीखने हेतु रखी गई थी जैसे प्रथम दिवस बच्चों को ऑरिगामी न्यूज़ पेपर आर्ट, तथा मुखौटा निर्माण, सिखाया गया जबकि दूसरे दिन विद्यार्थियों को वेजिटेबल पेंटिंग, वाटर कलर पेंटिंग, कार्डबोर्ड आर्ट, चार्ट निर्माण, आदि का प्रशिक्षण दिया गया तीसरे दिन उक्त शिविर में क्ले आर्ट, मिट्टी से बर्तन, एवं खिलौनों, का निर्माण तथा कठपुतली निर्माण दिखाया गया

शासकीय प्राथमिक शाला गोगिया पारा तरेंगा एवं अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से
बड़े ही उत्साह और उमंग के साथ बच्चों ने hobby क्लास में इन्वोल्मेंट दिखाई

चौथे और अंतिम दिवस शिविर में बच्चों द्वारा गणित के पजल्स, कहानी एवं कविता, वाचन के साथ पर्सनालिटी डेवलपमेंट, की बातें भी सिखाई गई कैंप में बच्चों का उत्साह देखते ही बनता था दिन प्रतिदिन ग्रीष्म अवकाश होने के बावजूद बच्चों की उपस्थिति भर्ती नजर आई

बच्चे पूरे उत्साह से कैंप का मजा लेकर नई-नई गतिविधियों को सीखने हेतु उत्सुक नजर आए साथ ही साथ ग्राम के पालक गण ने भी कैंप की सराहना की और आगामी समय में इस प्रकार के कैंप लगाने की मांग भी की उक्त समर कैंप जिला परियोजना कार्यालय तथा विकास खंड स्रोत कार्यालय के मार्गदर्शन में चार दिवस उपरांत सफलतापूर्वक संपन्न हुआ

खेल खेल में बच्चे बहोत कुछ सीख जाते हैं

जिसमें जिला कार्यालय की ओर से जहीर अब्बास जी सहायक परियोजना अधिकारी जिला बलौदा बाजार विकासखंड स्त्रोत समन्वयक लेख राम साहू जी प्रभारी प्रधान पाठक श्रीमती हेमलता मंडावी श्रीमती पुष्पा देवांगन श्रीमती सुनीता वर्मा एवं श्रीमती सावित्री शर्मा का विशेष योगदान रहा कैंप में विशेष संसाधनों एवं मार्गदर्शन के लिए अजीब प्रेमजी फाउंडेशन की ओर से बाबूलाल प्रधान श्री मनोज जी एवं श्री सतीश जी विशेष रूप से उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *