रायपुर आर्ट लिटरेचर एंड फ़िल्म फेस्टिवल की क्यूरेटर प्रीति उपाध्याय शुक्ला तथा फेस्टिवल डायरेक्टर कुणाल शुक्ला ने विश्व के ख्यातिमान साहित्यकार एवं कवि श्री विनोद कुमार शुक्ल को #RALFF23 का मोमेंटो दे कर सम्मानित किया।श्री शुक्ल स्वास्थ्य गत कारणों से 3 से 5 सितंबर को राजधानी रायपुर में आयोजित समारोह में शामिल नहीं हो सके थे।