रायपुर। खुसियों का लिफाफा लेकर जब अचानक महापौर एजाज ढेबर पहुंचे घर..

Spread the love

ये खुशियां अब आम लोगो को उस योजना से मिला जिसे मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने 1 मई को मजदूर दिवस के मौके पर ‘मितान’ योजना का शुभारंभ किया था, जिसका लाभ अब राजधानी रायपुर में लोगों को मिलने लगा है। मंगलवार को मयंक शर्मा जो कि मैत्री नगर निवासी हैं, ‘मितानBirth certificate of your daughter under the scheme पत्र बनाने के लिए आवेदन किया।

आवेदन के 2 घंटे बाद रायपुर महापौर एजाज ढेबर ने उनके घर पहुंचकर उन्हें बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। इसी तरह का एक और जन्म प्रमाण पत्र उन्होंने एक सोनी परिवार के घर जाकर सौंपा।
आम नागरिकों को घर पहुंच सेवा देने की महत्वाकांक्षी मितान योजना के अनुरूप नागरिकों को सेवा देने महापौर एजाज ढेबर आवेदकों की सेवा करने मितान बनकर खुद सामने आए। स्कूटी में सवार होकर वे खुद आवेदकों के घर पहुंचे। उनके साथ स्कूटी में पीछे अपर आयुक्त अभिषेक अग्रवाल सवार थे।

सबसे पहले वे मैत्री नगर रायपुर निवासी मयंक शर्मा के घर पहुंचे और उनकी बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा। आवेदन करने के मात्र दो घंटे के बाद बिटिया का जन्म प्रमाण पत्र पाकर मयंक खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। इसके बाद उन्होंने कुशालपुर निवासी अनिल सोनी के घर जाकर उनके बेटे का जन्म प्रमाण पत्र सौंपा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *