Uttarakhand Bus Accident: पन्ना जिले के तीर्थयात्रियों से भरी बस हादसे का शिकार हुई, 26 लोगो की मौत..मौके पर cm शिवराज

Spread the love
  • शवों को एयरपोर्ट प्लेन से लाया जाएगा
  • उत्तराखंड पहुंचे मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान
  • पीएम मोदी अमित शाह और राष्ट्रपति ने जताया दुख
  • उत्तराखंड के सीएम ने दिए जांच के निर्देशदेश
  • एमपी सरकार ने की सहायता राशि की घोषणा

उत्तराखंड के उत्तराकाशी में हुए बस हादसे में पन्ना जिले के मोहंद्रा गांव के एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत हो गई है. साटा बुद्ध सिंह गांव के 8 तीर्थयात्रियों की भी मौत हुई है. घटना के बाद रात में ही पन्ना के जिलाधिकारी ने पीड़ितों के घर पहुंच परिजनों से मुलाकात की. सीएम शिवराज ने भी परिजनों से फोन पर बात की है..इस हादसे में 26 लोगों की मौत हो चुकी है।

सीएम ने मैक्स अस्पताल पहुंचकर घायलों से बात की है। ड्राइवर हीरा सिंह ने सीएम को बताया कि बस की स्टीयरिंग फेल हो गई थी। इस दौरान ड्राइवर ने गाड़ी को पहाड़ी की तरफ घुमाने की कोशिश की लेकिन बस खाई में जा गिरी। इसके बाद समझ नहीं आया कि क्या हुआ वहीं, अस्पताल में भरती घायल उदय सिंह से भी सीएम ने बात की है। उदय सिंह ने बताया कि बहुत तेज आवाज हुई और बस खाई में जा गिरी फिर पलटती ही चली गई। इसके बाद मैं अस्पताल में हूं। वहां बहुत शव पड़े हुए थे।

एमपी सरकार ने की सहायता राशि की घोषणा

Cm शिवराज सिंह चौहान ने हादसे में जान गंवाने वालों के परिजनों को 5-5 लाख रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया है. जबकि घायलों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता दी जाएगी.

पीएम मोदी ने दुख जताया, किया मदद का ऐलान

हादसे पर प्रधानमंत्री मोदी ने दुख जताया है। कहा कि उत्तराखंड में हुआ बस हादसा अत्यंत पीड़ादायक है। जिन लोगों ने अपने प्रियजनों को खो दिया है, उनके प्रति मैं अपनी शोक-संवेदना व्यक्त करता हूं। राज्य सरकार की देख-रेख में स्थानीय प्रशासन मौके पर हरसंभव सहायता में जुटा है।प्रधानमंत्री ने मुआवजा देने का एलान किया है। दुर्घटना में जान गंवाने वालों के परिजनों के लिए को दो-दो लाख और घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।

हादसे पर गृह मंत्री अमित शाह ने भी दुख जताया है। उन्होंने सीएम पुष्कर सिंह धामी से हादसे को लेकर बात भी की है। शाह ने ट्वीट कर कहा कि उन्होंने सीएम धामी से बात की है। स्थानीय प्रशासन और एसडीआरएफ की टीमें बचाव कार्य में लगी हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल ले जाया जा रहा है।

उत्तरकाशी में यमुनोत्री हाइवे पर रविवार की शाम हुए हादसा से देश भर में शोक की लहर दौडा दी. एमपी के पन्ना से 28 चारधाम तीर्थयात्रियो को लेकर ये बस आई थी और यमुनोत्री हाइवे से गुजर रही थी, लेकिन बस का स्टेरिंग अचानक फेल हो जाने से बस बेकाबू होकर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में 26 यात्रियों की मौत हो गई. हादसे के बाद आनन फानन मे रेस्क्यू अभियान चलाया गया. पुलिस और स्थानीय लोगों ने मिलकर गहरी खाई से लोगों को निकालना शुरू किया. लेकिन मौतो का डराने वाला आंकडा लगातार बढता रहा

बस में सवार यात्रियों के नाम

बस में सवार यात्रियों की सूचीराजकुमार (38), राजकुवर (58), मेनकाप्रसाद (56), सरोज (54), बद्रीप्रसाद (63), करणसिंह (62), उदयसिंह (63), हक्की राजा (60), चंद्रकली (61), मोतीलाल (62), बलदेव (77), कुसुमबाई (77), अनिलकुमारी (50), कृष्णबिहारी (69), प्रभा ( 63), शकुंतला (60), पार्वती (62), शीलाबाई (61), विश्वकांत (39), चंद्रकला (57), कंच्छेदीलाल (62), राजाबाई (59), धनीराम (72), कामबाई (57), वृंदाबेन (61), कमला (59), रामसखी ( 63), गीताबाई (55) शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *