धान, तिलहन और दलहन की बुवाई में आई गिरावट, बढ़ सकते हैं बाजार में दाम

Spread the love
धान

देश में खरीफ का सीजन अपने पीक पर चल रहा है, लेकिन मानसून कमजोर होने की वजह से इन दिनों धान के रकबे में आई गिरावट बाजार में चर्चा का विषय बना हुआ है.

यही नहीं इस बार के कमजोर मानसून का असर दूसरी फसलों पर भी देखने को मिल रहा है. जैसे दलहन और तिलहन फसलों के रकबे में गिरावट दर्ज की गई है.बता दें कि इन फसलों के रकबे के घटने के कारण देश में आने वाले समय में चावल, दाल और तेल के दामों में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान लगाया जा रहा है.

अरहर की फसल में आई है ज्यादा गिरावट बैंक ऑफ बड़ोदाने दलहन की फसलों के रकबे में आई गिरावट का अनुमान 4.4 प्रतिशत लगाया है. जिसमें सबसे ज्यादा गिरावट अरहर के रकबे में दर्ज की गई है. रिपोर्ट के अनुसार इस खरीफ सीजन में अरहर के रकबे में बीते साल की तुलना में 2.7 प्रतिशत की कमी देखी गई है. इसी प्रकार उड़द के रकबे में 1.6 प्रतिशत और मूंग के रकबे में 1.4 प्रतिशत की कमी आई है.

दलहन और तिलहन के रकबे में आई इतनी गिरावटबैंक ऑफ बड़ोदा की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले साल के मुकाबले इस साल खरीफ फसलों की बुवाई में कमी दर्ज की गई है. रिपोर्ट में बताया गया है कि गंगा क्षेत्र के कुछ हिस्सों में कमजोर मानसून ने चावल और दालों के रकबे को प्रभावित किया है. धान के रकबे में 5.6 प्रतिशतऔर दालों के बुवाई क्षेत्र में4.4 प्रतिशत की कमी आई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *