गांव में शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों का रुझान काफी कम है या जो बच्चे पढ़ना चाहते हैं उन्हें सही मार्गदर्शन देने वाला कोई नहीं जो खुद आगे आकर बच्चों को सही रास्ता दिखा सके कि 10वी के बाद कौन सा विषय ले या 12वी के बाद क्या करे इस विषय को लेके सही गाइडेन्स की जरूरत होती है यही वो वक़्त होता है जब बच्चों को सही मार्गदर्शन की आवश्यकता होती है जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल या अंधकार में बदल सकता है।
शिक्षा के सबसे महत्वपूर्ण समय मे क्या करना है सही मार्गदर्शन की इसी कमी को पूरा करने का लक्ष्य लेकर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन कार्य कर रही है। इसी कड़ी में जो बच्चे अभी 10वी पास किये हैं और 11वी में कौनसा विषय ले जिससे उनका भविष्य उज्ज्वल हो। और जो छात्र और छात्राएं 12वी पास करने के बाद स्नातक, नीट, पी एस सी,व्यापम एवं अन्य कई फील्ड में क्या करे। इसी विषय को लेकर रज़ा यूनिटी फाउंडेशन द्वारा कोरिया जिले के तमाम छात्र-छत्राओं को साथ मिलाकर जिला कोरिया, पटना में एक सेमिनार का आयोजन किया गया जिसमे तकरीबन 200 छात्र- छत्राओं ने हिस्सा लिया
शिक्षा के क्षेत्र में उन्हें युवाओं की जागरूकता का जवाब दिया साथ ही ये भी बताया गया कि किस विषय को लेके पढ़ने से हम कौन-कौन से क्षेत्र में जा सकते हैं, किस पद में कार्यरत हो सकते हैं या अधिकारी बन सकते हैं। जिससे हम अपने समाज अपने मोहल्ले अपने जिले और अपने देश का नाम रौशन कर सकते हैं। इसी कड़ी में जो बिजनेस करना चाहते हैं उन्हें बिजनेस को कैसे चलायें इसकी भी जानकारी दी गई ताकि उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत हो सके जब उनकी आर्थिक स्थिति मजबूत होगी तो देश की भी आर्थिक स्थिति को भी मजबूत करने में हमारा योगदान होगा।
इसके लिए हमे कठिन परिश्रम करने की आवश्यकता है, जबतक आप कठिन परिश्रम नही करेंगे तब तक सफलता आपके कदम नही चूमेगी। साथ ही आये हुवे मेहमानों ने अपने-अपने कार्य क्षेत्र का टॉपिक लेकर बच्चों को मोटीवेट किया। खास कर गांव में आज भी लोग अपनी बेटियों को पढ़ाने से कतराते हैं, और उनकी पढाई को आधे में ही रोक लगा देते हैं या आर्थिक स्थिति की मजबूरी की वजह से बच्चों की पढ़ाई को बंद करा देते हैं इसमे भी रज़ा यूनिटी फाउंडेशन उनकी आर्थिक मदद कर ऐसे बच्चों के भविष्य को सवारने में उनकी मदद करेगा।
- रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के बैनर तले कैरियर काउंसलिंग एवम स्वरोजगार कार्यशाला का आयोजन किया गया औऱ एक्सपर्ट्स के मोटीवेशन से खुश हुए छात्रो और अभिभावको को प्रेरित किया गया। कोरिया ज़िला का अपने तरह का ये पहला सेमिनार रहा जहाँ गैर प्रशानिक संगठन रज़ा यूनिटी फाउंडेशन के द्वारा बच्चों को शिक्षा के क्षेत्र में अग्रसर होने की प्रेरणा दी गई।
- इस कार्यक्रम में मंच का संचालन लेक्चरर अली मोहम्मद के द्वारा किया गया। एवं मुख्य रूप से कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए डॉक्टर इमरान ने साइंस के विषय को लेके, बी ई ओ मोहम्मद इस्माइल साहब ने PSC, UPSC, VYAPAM, NET, TET, SET और अन्य कई विषयों में, मोहम्मद सादिर और आरिफ रज़ा साहब ने स्वरोजगार और प्रशासन से जुड़ी सुविधाओं के बारे में, शिक्षक शहजादा साहब ने कॉमर्स विषय के बारे में, अधिवक्ता नूर मोहम्मद और मो. वसीम ने वकालत के विषय मे, शिक्षक मो. फिरोज ने गणित के विषय मे औऱ साथ ही साथ सी ए.
अदीबा खान और आर आई फरीद खान ने अपने व्यक्तव्य को लोगो के समक्ष रख ये बताया कि पढ़ाई में किस तरह की बाधाएं आती है जिनसे उन्हें निराश नही होना चाहिए और निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।
इस पूरे कार्यक्रम में मुख्यरूप से रज़ा यूनिटी फॉउंडेशन के सदस्य बैकुंठपुर से हाफिज मो. आरिफ साहब, हाफिज शुजाउद्दीन साहब पटना, हाफिज तौहीद नूरी साहब पटना, मन्जरुल हक पटना, राशिद खान पटना, हफीज़ खान पटना, मो. हमीद बैकुंठपुर, मुन्ना भाई टेंगनी, मो. ताज करहियाखाण्ड, फ़ैयाजुद्दीन खान पाण्डवपारा, मो. तौशिफ कटकोना, मोहम्मद सैफ बैकुंठपुर, मो. आशिफ पटना, अब्दुल निशार पटना, शमशेद अंसारी पटना, मो.आमिर पटना, अल्ताफ खान पटना, इरफान खान पटना, इमरान खान महोरा, अयाज़ खान महोरा, मो. आरिफ पटना, इंजमाम पटना, अब्दुल कय्यूम पटना और अन्य कई शामिल थे।