बुकिंग में कोई समस्या आने पर किसान खरीदी केंद्र पर भी जा सकते हैं.(Wheat procurement in mp) सरकार ने गेहूं विक्रय के लिए किसानों की सुविधा को और सरल बनाया है. समर्थन मूल्य पर गेहूं बेचने वाले किसानों के लिए स्लॉट की बुकिंग की तारीख को आगे बड़ा दिया गया. अब किसान 13 अप्रैल तक स्लॉट की बुकिंग करा सकते हैं, लेकिन इसके बाद स्लॉट बुक नहीं होगी. स्लॉट बुकिंग के बाद एक हफ्ते के अंदर किसानों को अपना गेहूं खरीदी केंद्रों तक ले जाना होगा.स्लॉट बुकिंग से होगा गेहूं आवक का आकलन: सरकार का स्लॉट बुकिंग करवाने का उद्देश्य यह है कि, गेहूं आवक का आकलन किया जा सके. इसके अलावा बारदाना, परिवहन और स्टोरेज जैसी तैयारी की जा सके.
स्लॉट कैसे बुक करेंwww.mpeuparjan.nic.in पर स्लॉट बुकिंग की सुविधा उपलब्ध कराई गई है। किसान अपने मोबाइल से स्लॉट बुक कर सकते हैं। इसके अलावा एमपी ऑनलाइन, कॉमन सर्विस सेंटर, ग्राम पंचायत, लोक सेवा केंद्र, इंटरनेट कैफे, खरीद केंद्र से भी बुकिंग की जा सकती है।