हर साल मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे (Mother’s Day) मनाया जाता है. इस बार मदर्स डे 8 मई (Mother’s Day Date) को मनाया जाएगा. देखा जाए तो मां जो अपने बच्चों के लिए जीवनभर बलिदान देती है, जिसका क़र्ज़ चुकाना नामुमकिन है
माँ से मोहब्बत का ये पाक जज़्बा जितने पुर-असर तरीक़े से ज़िन्दगी में शामिल है उतना किसी और रिश्ते नहीं। माँ के प्यार, उस की मोहब्बत और शफ़क़त को, अपने बच्चों को खुले तौर पर दर्शाता है, मदर्स डे यानी 8 मई को इस ख़ास दिन में मां के प्रति अपनी मोहब्बत जताने का पुरसर तरीका है आप अपनी मां से अपने मन की पूरी बात कह सकते हैं।
दोस्तों हम पूरे साल व्यस्त रहते हैं, हर वक़्त हमारा बिजी शेड्यूल होता है कितना समय निकालना मुश्किल होता है तो ये दिन आपके लिए ही है, जब आप अपनी मां का धन्यवाद कर सकते हैं। इसी के साथ मां, दादी, नानी या फिर परिवार के किसी और सदस्य को आप मां के बराबर मानते हैं तो उन्हें भी दिल से शुक्रिया बोल सकते हैं
मदर्स डे 2022 में 8 मई को अंतर्राष्ट्रीय मातृ दिवस अपनी मां को स्पेशल फील करवाने के लिए
किसी को घर मिला हिस्से में या कोई दुकाँ आई
मैं घर में सब से छोटा था मिरे हिस्से में माँ आई