कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी के ‘विश्वासघात’ वाली टिप्पणी पर ज्योतिरादित्य सिंधिया ने पटलवार करते हुए उनके भाषण को ‘निम्न स्तर’ का बताया और जनता को कांग्रेस को सबक सिखाने को कहा है.
सोशल मीडिया प्लेटफ़ॉर्म एक्स पर उन्होंने लिखा, “ग्वालियर-चंबल की मेरी जनता से अनुरोध है कि इस अपमान और निम्न स्तर के भाषण का उत्तर ज़रूर 17 नवंबर को अपना मतदान करके दें और कांग्रेस पार्टी को सबक़ सिखाएँ.”
प्रियंका गांधी ने एक भाषण में ज्योतिरादित्य सिंधिया पर निशाना साधते हुए उनके ‘छोटे कद’, ‘महाराज’ कहलाने और ‘अहंकार’ को लेकर तीखा तंज कसा था.
MP Election 2023: कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी बुधवार को मध्यप्रदेश के दतिया जिले में पहुंची थी जहां एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि ज्योतिरादित्य सिंधिया पर बड़े गंभीर आरोप लगाए और कुछ बड़े खुलासे किए. प्रियंका गांधी ने आरोप लगाते हुए कहा कि ‘जब वे कांग्रेस में थे, तो मैंने उनके साथ यूपी में काम किया था. कार्यकर्ता बड़े परेशान थे उनसे. वे आकर मुझे बताते थे कि दीदी, जब तक सिंधिया को महाराज नहीं बोले तो वे किसी का कोई काम नहीं करते हैं’.