गांधीनगर, दिनांक 6 जुलाई 2024: उप मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ शासन, विजय शर्मा की अध्यक्षता में सात सदस्यीय दल गांधीनगर, गुजरात पहुंचकर मुख्यमंत्री कार्यालय, जनसंपर्क इकाई में आधुनिक टेक्नोलॉजी के प्रयोग से नागरिकों की विविध शिकायतों के निराकरण और निगरानी के डिजिटल प्रयासों को देखा, समझा और सराहा। यह प्रणाली नागरिकों को अपनी शिकायतों और आवेदनों की स्थिति का ऑनलाइन ट्रैकिंग करने की सुविधा भी प्रदान करती है।
नागरिकों को अपनी शिकायतों और आवेदनों की स्थिति का ऑनलाइन ट्रैकिंग
इस दल में उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा और संयुक्त सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी विभाग, रितेश कुमार अग्रवाल के साथ अखिलेश साहू, अपर कलेक्टर, अनुराग अग्रवाल, निजी सहायक उप मुख्यमंत्री, राजीव कुमार त्रिपाठी, वरिष्ठ सलाहकार, स्वाति गर्ग, वरिष्ठ परियोजना प्रबंधक, लेखराज शर्मा, वरिष्ठ डेवलपर ने मुख्यमंत्री कार्यालय, गुजरात द्वारा स्वागत पोर्टल के माध्यम से नागरिकों की शिकायतों का समाधान किए जाने के तरीके को विस्तार से समझा।