Budget 2022: बजट की शुरुआत में LIC IPO जिक्र,करते हुए वित्त मंत्री बोलीं- जल्द आएगा (LIC IPO) सरकार के विनिवेश कार्यक्रम का हिस्सा है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पिछले बजट में ही इस आईपीओ को लाने की घोषणा की थी
1 लाख करोड़ रुपये जुटने का लक्ष्य रखा गया
देश की सबसे बड़ी बीमा कंपनी LIC के आईपीओ को लेकर सुगबुगाहट काफी लंबे वक्त से चल रही है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज अपने बजट भाषण की शुरुआत में ही कहा कि ‘LIC IPO जल्द आएगा दीपम सचिव तुहिन कांत पांडे एलआईसी आईपीओ को लेकर पहले ही कह चुके हैं कि सरकार इसे मार्च के अंत तक शेयर बाजार में लिस्ट करा लेगी. इसे लेकर मर्चेंट बैंकरों के साथ पहले ही कई दौर की बातचीत हो चुकी है. वहीं सरकार ने हाल में सेबी को कहा है कि वह 3 हफ्ते के भीतर एलआईसी आईपीओ से जुड़े दस्तावेजों को परखने का काम खत्म कर ले, ताकि सरकार इसे चालू वित्त वर्ष में ही पूरा कर सके.1 लाख करोड़ रुपये जुटाने का लक्ष्य
LIC IPO देश का सबसे बड़ा आईपीओ होगा
हाल में Paytm ने 18,300 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था, जो देश के इतिहास में अब तक का सबसे बड़ा आईपीओ है. वहीं इससे पहले कोल इंडिया ने 15,000 करोड़ रुपये का आईपीओ पेश किया था.