भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के निर्देशानुसार, देशभर में आज से बैंक खुलने के समय में बदलाव कर दिया गया है। अब बैंक सुबह 9 बजे से खुलेंगे और पुराने समय पर ही बंद होंगे। इससे करोड़ों ग्राहकों को अपने बैंकिंग से जुड़े काम निपटाने के लिए एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।
आपके काम की ख़बर
अगर आपका किसी बैंक में खाता है तो आपके लिए ये खबर जरूरी है। दरअसल, बैंक खुलने के समय में आज से बदलाव किया गया है। भारतीय रिजर्व बैंक निर्देशानुसार, सोमवार से देश के सभी बैंक 10 बजे के बजाय एक घंटे पहले यानी सुबह 9 बजे से खुलने लगे। इससे ग्राहकों को बैंक में पहुंचकर अपना काम कराने के लिए पूरे एक घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा।
आरबीआई ने किया था बड़ा फैसला
आपको बता दें कि RBI ने बीते दिनों बैंकिंग टाइम में बदलाव करते हुए कहा था कि 18 अप्रैल से बैंकों के खुलने के समय में बदलाव होने जा रहा है। अब बैंक सुबह 9 बजे खुल जाएंगे, जबकि बैंकों के बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब कि अब पहले के मुकाबले ग्राहकों को एक घंटा अतिरिक्त समय मिलेगा। जिससे ग्राहक बैंकिंग सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं। देशभर में भारतीय स्टेट बैंक समेत सात सरकारी बैंक हैं, इनके अलावा देश में 20 से अधिक निजी बैंक हैं। जिन पर यह नियम आज से लागू कर दिया गया है।