आयुष्मान योजना के 4 साल पूरे, हृदय के मरीज ने ठीक होने के बाद कहा- ‘जितना दिल बचा है, उसी से मोदी जी को थैंक यू!’

Spread the love

आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर को 4 साल पूरे हुए हैं और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को 27 सितंबर 2022 को 1 साल पूरा हो रहा है. इस मौके पर स्वास्थ्य मंत्री डॉ मनसुख मांडविया ने आज आयुष्मान भारत कार्ड से इलाज करवाने वालों से बात की.

Ayushman Bharat Yojana: आयुष्मान भारत योजना को 23 सितंबर को 4 साल पूरे हुए हैं और आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन को 27 सितंबर 2022 को 1 साल पूरा हो रहा है. ऐसे में आयुष्मान भारत डिजिटल मिशन लाकर अब लाभार्थियों के क्लेम जल्द से जल्द सेटल किए जाएंगे. पहले क्लेम सेटल होने यानी राज्य सरकार से पैसे मिलने में वक्त लगता था लेकिन अब ये क्लेम डिजिटल पोर्टल से जल्दी सेटल किए जाएंगे.

क्या है योजना ?

आयुष्मान भारत -पीएम जय के अंतर्गत आर्थिक रूप से गरीब परिवारों को पूरे परिवार के लिए 5 लाख तक के मुफ्त इलाज की सुविधा मिलती है. बीपीएल धारकों को ये कार्ड मिलता है. जिसके जरिए वो किसी भी अस्पताल में 5 लाख तक का इलाज करवा सकते हैं. 27 स्पेशलिटी के 1949 ट्रीटमेंट इस योजना के दायरे में आते हैं. इस योजना के 10 करोड़ 74 लाख लाभार्थी परिवारों का चयन 2011 के Socio Economic Caste Census के आधार पर किया गया है. अब तक 18 करोड़ 81 लाख लोगों इस स्कीम के तहत वेरिफाई किया गया है, जिसमें से 14 करोड़ 12 लाख लोगों के कार्ड बन है ।

कौन लोग उठा सकते हैं लाभ?

अगर आप भूमिहीन हैं.

परिवार में कोई दिव्यांग सदस्य है.

अगर आप ग्रामीण क्षेत्र में रहते हैं.

अगर आप अनुसूचित जाति या जनजाति से आते हैं.

अगर आपके पास कच्चा मकान है.

अगर आप दिहाड़ी मजदूरी करते हैं.

निराश्रित, आदिवासी या फिर ट्रांसजेंडर हैं आदि.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *